अश्लील डांस, महिला कलाकार के गाल पर चिपकाए नोट... एक बार फिर सुर्खियों में JDU विधायक गोपाल मंडल

गोपाल मंडल के डांस पर आरजेडी ने कहा कि यह प्रकरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू में संस्कारों की कमी को दर्शाता है. अगर पार्टी को इस तरह के आचरण बर्दाश्त नहीं है, तो उसे मंडल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

भागलपुर में हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से चर्चा मे हैं. इन दिनों उनका नया डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो महिलाओं को पकड़-पकड़कर नाचते दिख रहे हैं. मौका था एनडीए होली मिलन समारोह का और विधायक गोपाल मंडल ने ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें नवगछिया के अधिकांश नेता मौजूद थे. महिला गायक के गाना शुरू करने के साथ ही विधायक मंच पर पहुंच गए और उसका हाथ पकड़कर डांस करने लगे.

वहीं दूसरे वीडियो में विधायक गोपाल मंडल महिला गायक के कंधे पर हाथ रखकर कमर हिला रहे हैं और महिला कलाकार को पैसे हाथों में देने के बजाय उसके गाल पर चिपकाते नजर आ रहे हैं. गोपाल मंडल गाना गाते हुए और महिला कलाकार की ओर अभद्र इशारे करते हुए नजर आ रहे हैं.

इधर बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस वीडियो को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक पर निशाना साधा. राजद विधायक और पार्टी के प्रदेश महासचिव रणविजय साहू ने कहा, "यह (प्रकरण) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू में संस्कारों की कमी को दर्शाता है. अगर पार्टी को इस तरह के आचरण बर्दाश्त नहीं है, तो उसे मंडल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए."

Advertisement

राजद के अन्य विधायक मुकेश यादव ने कहा, "न केवल जदयू, बल्कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की शपथ लेने वाली उसकी गठबंधन सहयोगी भाजपा को भी मंडल के निंदनीय आचरण के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."

Advertisement

कुछ साल पहले गोपाल मंडल तब चर्चा में आए थे, जब नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में उनके कम कपड़ों में इधर-उधर घूमने के कारण बाकी के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: औरंगजेब को लेकर सीएम योगी विपक्ष पर हमला