बिहार के बेगूसराय में युवक की हत्या कर हाथ का पंजा काट ले गए बदमाश

गांव वालों का कहना है कि दुर्गा स्थान में बदमाशों ने उसकी हत्या कर हाथ भी काट दिया और लाश को खेत में फेंक दिया. सुबह में खोजबीन के दौरान जब खेत में लाश मिली तो लोग जगतपुरा निवासी आरोपी मुरारी कुमार के घर पर लाश लेकर पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बेगूसराय में पुलिस के लाख को कोशिशों के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में बेखौफ बदमाशों ने युवक को घर से अगवा कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश अपने साथ युवक का बाएं हाथ का पंजा भी काट कर ले गए हैं. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र जगतपुर बहियार की है. मृतक की पहचान चकबल्ली दियारा निवासी रामदेव महतो के बेटे करण कुमार के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करण कुमार रात में खाना खा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार आए और उसे बुलाकर ले गए. सुबह में खोज में शुरू की गई तो चकबल्ली दियारा और जगतपुरा गांव के बीच बहियार में एक खेत में उसकी लाश फेंकी मिली. करण के छाती एवं पेट में दो गोली मारकर हत्या की गई है.

आरोपी के घर हंगामा

घटना से आक्रोशित लोगों ने लाश के साथ आरोपी के घर पर पहुंच कर पांच घंटे से भी अधिक समय तक हंगामा किया. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने के आश्वासन पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

मां का बयान

मृतक की मां का कहना है कि मेरा बेटा करण मुंबई में मजदूरी करता है. कुछ दिन पहले गांव आया था, रात में घर में खाना खा रहा था. तभी तीन बाइक से तीन-चार युवक आए और उसे बाहर बुलाया. हम छत से देख रहे थे, जब तक बाहर निकले बाइक सवार उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर लेकर चले गए. देर रात जब गांव का एक युवक गुजर रहा था तो उसने आकर सूचना दी कि करण को दुर्गा स्थान में गोली मार दी गई है. सुबह में खोजबीन की गई तो लाश मिली. 

Advertisement

गांव वालों ने क्या कहा

गांव वालों का कहना है कि दुर्गा स्थान में बदमाशों ने उसकी हत्या कर हाथ भी काट दिया और लाश को खेत में फेंक दिया. सुबह में खोजबीन के दौरान जब खेत में लाश मिली तो लोग जगतपुरा निवासी आरोपी मुरारी कुमार के घर पर लाश लेकर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया. फिलहाल घटना के कारण के संबंध में कोई कुछ स्पष्ट रूप से नहीं बताया रहा है, लेकिन चर्चा है कि शराब कारोबार के विवाद में हत्या की गई है.

Advertisement

डीएसपी क्या कहते हैं

बेगूसराय सदर डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि सब लोग बाहर एक साथ में काम करते थे. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि रात में करीब 2 बजे यह लोग एक जगह बैठकर पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान आपसी विवाद में हत्या की गई है. जगतपुरा निवासी हरिओम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anupam Kher की 'तन्वी द ग्रेट' और Aamir Khan की 'सितारे ज़मीन पर कौनसा फार्मूला अपना रहे प्रमोशन का?