- बिहार के चंपारण में एक साल के बच्चे को सांप ने काटा था लेकिन बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ.
- बच्चे ने सांप को पहले खिलौना समझकर पकड़ लिया और बाद में सांप ने बच्चे को काटने की कोशिश की थी.
- बच्चे के काटने से सांप की रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण सांप की तुरंत मौत हो गई थी.
बिहार के चंपारण से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. कहा जा रहा है कि यहां सांप ने एक साल के बच्चे को काटा लेकिन उस बच्चे को कुछ नहीं हुआ, जबकि उस सांप की ही मौत हो गई. घटना उस समय की है जब बच्चा (गोविंदा) अपने घर में खेल रहा था. इसी दौरान गोविंदा को एक सांप नजर आया. उसे लगा कि ये एक खिलौना है और उसने उसे खिलौना समझकर ही पहले पकड़ा और बाद में उसे दांत से काट दिया. बच्चे ने जैसे ही सांप को काटा उसके तुरंत बाद ही सांप की मौत हो गई. घटना चंपारण के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव की बताई जा रही है. इस घटना के बाद से बच्चा फिलहाल स्वस्थ है.
अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये हुआ कैसे? बच्चे के काटने से सांप की तुरंत मौत कैसे हो गई. जानकार इसके पीछे वैज्ञानिक कारण बता रहे हैं. नेचर एनवायरनमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी (न्यूज) के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि अगर सांप ने बच्चे को काटा है और बच्चे को कुछ नहीं हुआ तो इसके दो कारण हो सकते हैं. एक तो ये कि वो सांप जहरीला नहीं होगा. दूसरा कारण ये कि अगर वो कोबरा जैसा जहरीला भी होगा तो वो बच्चे को काट नहीं पाया होगा. इससे पहले ही बच्चे ने उसे अपनी दांत से काट दिया होगा. क्योंकि अगर आप सांप के रीढ़ की हड्डी को काट देते हैं तो वो तुरंत मर जाता है. और अगर आप सांप को पहले ही मार देंगे तो वो काट नहीं पाएगा. यही वजह है कि उस सांप की तो मौत हो गई लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ.