बिहार: सांप ने एक साल के बच्चे को काटा, कैसे हो गई सांप की ही मौत

बच्चे ने सांप को खिलौना समझकर पहले पकड़ा था और बाद में खेलने के दौरान उसे अपनी दांत से काट दिया. दांत से काटने के तुरंत बाद ही सांप की मौत हो गई. जबकि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के चंपारण में बच्चे ने सांप को दांत से काटा ( सभी फोटो एआई से ली गई है)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के चंपारण में एक साल के बच्चे को सांप ने काटा था लेकिन बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ.
  • बच्चे ने सांप को पहले खिलौना समझकर पकड़ लिया और बाद में सांप ने बच्चे को काटने की कोशिश की थी.
  • बच्चे के काटने से सांप की रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण सांप की तुरंत मौत हो गई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंपारण:

बिहार के चंपारण से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. कहा जा रहा है कि यहां सांप ने एक साल के बच्चे को काटा लेकिन उस बच्चे को कुछ नहीं हुआ, जबकि उस सांप की ही मौत हो गई. घटना उस समय की है जब बच्चा (गोविंदा) अपने घर में खेल रहा था. इसी दौरान गोविंदा को एक सांप नजर आया. उसे लगा कि ये एक खिलौना है और उसने उसे खिलौना समझकर ही पहले पकड़ा और बाद में उसे दांत से काट दिया. बच्चे ने जैसे ही सांप को काटा उसके तुरंत बाद ही सांप की मौत हो गई. घटना चंपारण के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव की बताई जा रही है. इस घटना के बाद से बच्चा फिलहाल स्वस्थ है. 

अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये हुआ कैसे? बच्चे के काटने से सांप की तुरंत मौत कैसे हो गई. जानकार इसके पीछे वैज्ञानिक कारण बता रहे हैं. नेचर एनवायरनमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी (न्यूज) के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि अगर सांप ने बच्चे को काटा है और बच्चे को कुछ नहीं हुआ तो इसके दो कारण हो सकते हैं. एक तो ये कि वो सांप जहरीला नहीं होगा. दूसरा कारण ये कि अगर वो कोबरा जैसा जहरीला भी होगा तो वो बच्चे को काट नहीं पाया होगा. इससे पहले ही बच्चे ने उसे अपनी दांत से काट दिया होगा. क्योंकि अगर आप सांप के रीढ़ की हड्डी को काट देते हैं तो वो तुरंत मर जाता है. और अगर आप सांप को पहले ही मार देंगे तो वो काट नहीं पाएगा. यही वजह है कि उस सांप की तो मौत हो गई लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ. 

Featured Video Of The Day
Gaya Rape Case: नौकरी के लिए दौड़ में हुई बेहोश, Hospital जाते हुए Ambulance में रेप | Bihar