"अगर पीएम मोदी बिहार के साथ खड़े हैं तो वो जरूर आरक्षण..." बोले राजद सांसद मनोज झा

मनोज झा ने कहा, बिहार की किसी राज्य से ईर्ष्या नहीं है बल्कि पीड़ा है. बिहार आर्थिक रूप से गुजरात की तरह बनाना चाहता है. जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात पर ध्यान है उतना बिहार पर क्यों नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के पटना में महागठबंधन ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद राज्यसभा सांसद मनोज झा, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़, मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव के अलावा कई अन्य नेता मौजूद रहे. इस दौरान मनोज झा ने कहा कि यह चुनाव का साल है और इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना-जाना लगा हुआ है. 

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री से बिहार की सरकार विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मांग रही है. अगर प्रधानमंत्री मोदी बिहार के साथ ईमानदारी से खड़े हैं तो वो जरूर आरक्षण पर बात करेंगे. बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाना प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में है. इसको नवी अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रहे हैं.

मनोज झा ने कहा, बिहार की किसी राज्य से ईर्ष्या नहीं है बल्कि पीड़ा है. बिहार आर्थिक रूप से गुजरात की तरह बनाना चाहता है. जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात पर ध्यान है उतना बिहार पर क्यों नहीं है. बिहार को गुजरात जैसा क्यों नहीं बना रहे हैं वो. 

उन्होंने कहा, बिहार को कौन चला रहा है बिहार न तो ऑटो पायलट मोड में है ना ही पायलट मोड में है.

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India
Topics mentioned in this article