गोपाल खेमका के बेटे की भी 2018 में की गई थी हत्या, जानिए कैसे हुई थी मौत

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि हमें सीसीटीवी कैमरों और सूत्रों से कई इनपुट मिले हैं. जांच चल रही है. बेऊर जेल में छापेमारी चल रही है और अगर कोई लिंक है तो चीजें सामने आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

भाजपा नेता और व्यवसायी गोपाल खेमका की शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर ट्विन टावर सोसाइटी के पास पनाश होटल के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस इस एंगिल से भी जांच कर रही है. गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या औद्योगिक थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में 20 दिसंबर वर्ष 2018 को दिन के 11:00 के करीब कॉटन प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के पास हुई थी. गुंजन खेमका के फैक्ट्री गेट के पास काले कलर की क्रेटा गाड़ी लगी थी. उसी समय हथियारबंद एक अज्ञात ने गुंजन खेमका के कार के गेट के पास सट के गाड़ी में तीन फायर की थी. एक गोली गुंजन के छाती में लगी थी, दो गोली बाह में लगाते हुए उनके ड्राइवर मनोज रविदास के जांघ में लगी थी. घायल को सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया था. इस मामले में चार लोग को अभियुक्त बनाया गया था. अरुण सिंह, अभिषेक उर्फ मस्तु वर्मा ,आनंद कुमार चौधरी, राहुल आनंद उर्फ चीकू उनके नाम हैं. लगभग 2 वर्ष पहले हाजीपुर छपरा बाईपास में मस्तु वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ACGM 13 कोर्ट में मामला अब भी पेंडिग है.

बिहार पुलिस के डीजीपी ने क्या कहा

बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. पूरी गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है.  डीजीपी विनय कुमार ने एनडीटीवी को बताया कि तहकीकात के दौरान हम 2018 के मामले को भी देख रहे हैं. 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर में हत्या कर दी गई थी. गोपाल खेमका की हत्या को लेकर डीजीपी ने कहा कि पटना पुलिस और एसटीएफ मिलकर इस मामले की जांच कर रही है.

डीजीपी ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उनकी सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक हुई है. उन्होंने दावा किया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. साथ ही भरोसा दिलाया कि अगर कोई अधिकारी इस मामले में जवाब नहीं देता पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. हम लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि उचित कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

किसी ने हमलावर को नहीं रोका

गोपाल खेमका की हत्या के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि जैसे ही खेमका की गाड़ी गेट के पास आकर रुकी, वहीं पास में गाड़ियों के बीच छिपा एक शख्स बाहर निकलकर आया और बेहद नजदीक से खेमका के सिर में गोली दाग दी और दोपहिया लेकर चला गया. खेमका की गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी आई थी, लेकिन किसी ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश नहीं की.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका की हत्‍या के तार बेऊर जेल से जुड़ रहे हैं.  कई थानों की पुलिस के साथ आईजी ने जेल में छापेमारी भी की. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि हमें सीसीटीवी कैमरों और सूत्रों से कई इनपुट मिले हैं. जांच चल रही है. बेऊर जेल में छापेमारी चल रही है और अगर कोई लिंक है तो चीजें सामने आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather News: Rajasthan पर जल प्रहार...आफत द्वार-द्वार! Ground Report से समझें ताजा हालात