थाने से चंद कदम दूर ही... पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर राजनीतिक बयान बाजी शुरू

पटना:

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी है. इन सब के बीच अब इस हत्याकांड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव ने जहां सीएम नीतीश और मौजूदा सरकार पर सवाल उठाए हैं वहीं बीजेपी ने साफ कर दिया है जिसने भी इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उसे कड़ी सजा दी जाएगी. 

ये जंगलराज नहीं है क्या?

इस हत्याकांड को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते हैं. 

Advertisement

 अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा

इस हत्याकांड को लेकर बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि गोपाल खेमका की हत्या में शामिल आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाकर रहेगी. जो भी इस हत्याकांड में शामिल हैं उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. ये सीएम नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार है. यहां पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. ये राजद का जंगलराज वाला काल नहीं है. 

Advertisement

सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए 

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि इस हत्याकांड को लेकर सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. गोपाल खेमका की हत्या से कुछ वर्ष पहले उनके बेटे की भी हत्या की गई थी. ऐसे में सरकार को ये बताना होगा कि आखिर उन्होंने गोपाल खेमका को सुरक्षा क्यों नहीं मुहैया कराया था. गोपाल खेमका की हत्या दर्शाता है कि बिहार में गुंडा राज का महातांडव हो रहा है. कारोबारी बिहार छोड़कर जा रहे हैं. 

Advertisement
Topics mentioned in this article