बिहार : ये कैसा इश्क! पहले गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया, फिर गला दबाकर बॉयफ्रेंड ने कर दी हत्या

मर्डर मिस्ट्री की जानकारी तब सामने आई जब रंगरा थाना क्षेत्र के सदुआ ढाला के पास युवती का शव मकई के खेत में बरामद हुआ. मामले में नवगछिया पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भागलपुर:

बिहार के भागलपुर के नवगछिया स्थित रंगरा में हुए 18 वर्षीय युवती की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने ही की थी. बॉयफ्रेंड प्रिंस ने गर्लफ्रेंड आरती को मिलने बुलाया, फिर थोड़ी देर बातचीत की. जब उसे पता चला कि आरती का संपर्क किसी अन्य लड़के से है तो गुस्से में दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और कटिहार फरार हो गया.

मर्डर मिस्ट्री की जानकारी तब सामने आई जब रंगरा थाना क्षेत्र के सदुआ ढाला के पास युवती का शव मकई के खेत में बरामद हुआ. मामले में नवगछिया पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमारी ने बताया कि तीन जून की हत्या को युवती की डेड बॉडी मकई के खेत में बरामद की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित एसआईटी टीम मानवीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंची. 6 जून को आरोपी बॉयफ्रेंड प्रिंस को कटिहार के नवाबगंज से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के समक्ष उसने अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस को उसने बताया कि आरती से उसका प्रेम-प्रसंग था, लेकिन आरती उसे धोखा देकर किसी अन्य लड़के से बात करती थी. इसी गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया.

जानिए क्या है मामला? 

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सदुआ ढाला के पास एक युवती का शव मकई के खेत से बरामद हुआ था. युवती की पहचान आरती कुमारी (18) के रूप में हुई थी. आरती 30 मई को सिपाही भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए कहकर अपने घर से निकली थी. वह दिन के करीब 1:00 बजे घर से निकली थी. लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने 30 मई को ही देर रात रंगरा थाना में लिखित आवेदन दिया था. 3 जून को जब मकई के खेत से शव से दुर्गंध आई तो फसल काटने गए मजदूरों ने शोर मचाया. इसके बाद यह बात तेजी से इलाके में आग की तरह फैल गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कारवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Rahul Gandhi के स्वागत में PM Modi का अपमान क्यों? | Tejashwi Yadav | Bihar Election
Topics mentioned in this article