शादी में जयमाला से इनकार तो बारातियों ने जमकर काटा बवाल, लाठी-डंडों से वधू पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

वैशाली जिले में एक शादी के दौरान जयमाला को लेकर जमकर बवाल हुआ. वधू पक्ष के लोगों केसाथ बारातियों ने जमकर मारपीट की. इसके बाद वधू पक्ष के कुछ लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वैशाली:

देश भर में होने वाली लगभग हर शादी में आपको वरमाला की रस्‍म देखने को मिलती है. हालांकि कुछ परिवारों में यह रीति-रिवाज परंपरा का हिस्‍सा नहीं हैं और इन्‍हें नहीं किया जाता है. हालांकि कुछ बारातियों को यह बात पसंद नहीं आई और जमकर बवाल हुआ. यह घटना बिहार के वैशाली जिले की है, जहां पर बारातियों ने लड़की पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट के बाद कुछ लोगों को समस्‍तीपुर के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है.  जिसमें कुछ लोग लड़की पक्ष के लोगों को पीटते नजर आ रहे हैं.  

वैशाली के पातेपुर प्रखंड के बलिगांव थाना स्थित चकमीर वॉकी गांव में समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड के आनंदपुर मोरवा से बारात आई थी. नाच गाने के बाद बारातियों को स्वागत के लिए बिठाया गया तो उसमें से दूल्‍हे के कुछ साथी जबरन वरमाला करने की जिद करने लगे. वधू पक्ष के लोगों ने समझाया कि हमारे खानदान में यह रीति-रिवाज नहीं है.

बारातियों ने वधू पक्ष को दी धमकी 

दुल्‍हन पक्ष के संतोष राय ने बताया कि तिलक समारोह के दौरान ही लड़के के परिवार को इस बारे में बता दिया गया था. हालांकि कुछ बारातियों ने कहा कि जयमाला होगा तो शादी होगी अन्‍यथा हम लड़के को लेकर चले जाएंगे. 

उन्‍होंने बताया कि काफी समझाइश के बाद स्थिति सामान्य हुई. बारातियों को भोजन करवाया गया और शादी भी संपन्‍न हो गई.

वधू पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा 

उन्‍होंने बताया कि बाद में जब दुल्हन के साथ उसका भाई आनंदपुर मोरवा यानी लड़की के ससुराल पहुंचता है तो कुछ बाराती उसके साथ जमकर मारपीट करते हैं और उसे पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया जाता है. 

उन्‍होंने बताया कि लड़की का भाई अपने परिवार के लोगों को फोन पर इसकी सूचना देता है, जिसके बाद लड़की के पिता सहित कई लोग लड़की के ससुराल पहुंचते हैं. इसके बाद उन सभी लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया.

Advertisement

उन्‍होंने बताया कि लड़की पक्ष के लोगों को मोटरसाइकिल पर से भी उतरने का मौका नहीं दिया गया और उन पर लाठी-पत्‍थर से हमला कर दिया.  हमला करने वालों में महिला-पुरुष सभी शामिल थे. 

उन्‍होंने बताया कि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची.  घायलों का समस्तीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: देशभर में Monsoon की 'ओवरटाइम' तबाही! नदी, नाले उफान पर, शहर-शहर मचा हाहाकार
Topics mentioned in this article