बिहार : BJP विधायक के मुस्लिम विरोधी बयान को लेकर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने की निलंबन की मांग

भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल पिछले सप्ताह मीडिया में दिए गए उस बयान के लिए विपक्ष के निशाने पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हरिभूषण ठाकुर बचौल पिछले सप्ताह मीडिया में दिए गए उस बयान के लिए विपक्ष के निशाने पर हैं
पटना:

Bihar news: बिहार की नीतीश कुमार सरकार को विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष द्वारा घेरने की कोशिश के बीच सोमवार को राज्य विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई और तत्काल कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई. सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी पार्टियों खासतौर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सदस्य आसन के सामने आ गए और भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के निलंबन की मांग करने लगे.

बचौल पिछले सप्ताह मीडिया में दिए गए उस बयान के लिए विपक्ष के निशाने पर हैं जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि भारत में रहने वाले मुसलमानों का मताधिकार छीन लेना चाहिए और उनके साथ दोयम दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए. विधानसभा सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा बार-बार अनुरोध करने पर विपक्षी विधायक अपने स्थान पर चले गए और आसन के समक्ष अपने मुद्दे उठाने लगे. विपक्षी सदस्यों ने बचौल के बयान के अलावा दो और मुद्दे उठाए जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के कार्यकर्ता की समस्तीपुर में कथित गोरक्षकों द्वारा की गई पीट पीट कर हत्या और शराबबंदी लागू करने में पुलिस की कथित असफलता शामिल है.

संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी इस दौरान सरकार की ओर से जवाब देने के लिए खड़े हुए लेकिन विपक्षी सदस्य असंतुष्टी जाहिर करते हुए ‘कार्य मंत्रणा समिति की बैठक' बुलाने की मांग करते रहे. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी और सदस्यों से पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में हिस्सा लेने का अनुरोध किया.

Advertisement
अटल जी के सहयोगी रहे सुधींद्र कुलकर्णी क्यों कह रहे हैं कि मोदी नफरत की राजनीति करते हैं?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections