VIDEO: विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने पर पटना पुलिस पर क्यों बरसीं डीजी फ़ायर ब्रिगेड...

आग शुरू में विश्वेश्वरैया भवन के तीसरे मंज़िल पर लगी थी जो छठे मंज़िल तक पहुंच गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डीजी फायरब्रिगेड में मौके पर पुलिस के मौजूुद नहीं रहने पर नाराजगी जताई
पटना:

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में तीसरे सचिवालय विश्वेश्वरैया भवन के तीन फ़्लोर पर बुधवार सुबह आग लग गई. आग बुझाने के लिए प्रशासन को एनडीआरएफ़ की भी मदद लेनी पड़ी लेकिन उस क्रम में पटना पुलिस के कामकाज से फ़ायर ब्रिगेड के अधिकारी ख़ासकर डीजी शोभा अहोतकर काफ़ी ख़फ़ा दिखीं. आग शुरू में विश्वेश्वरैया भवन के तीसरे मंज़िल पर लगी थी जो छठे मंज़िल तक पहुंच गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं और कुछ तलों पर निर्माण कार्य चलने के कारण काफ़ी अधिक नुक़सान हुआ है. गनीमत यह रही कि सभी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन इस बचाव कार्य के दौरान पुलिस को भूमिका से वहां मोजूद अग्निशमन विभाग के महानिदेशक शोभा अहोतकर काफ़ी ग़ुस्से में नजर आईं.

हालांकि कि उस समय पटना के ज़िला अधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक भी वहां उपस्थित थे और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्‍लन ने अपनी सफ़ाई में कहा कि सब देख रहे हैं कि कौन क्या कर रहा है.

- ये भी पढ़ें -

* हिमाचल विधानसभा पर खालिस्तानी झंडा लगाने के केस में पहली गिरफ्तारी, एक शख्स फरार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* मध्य प्रदेश : खच्चर ढो रहे हैं पानी, जानें गहराता 'पेयजल संकट' कैसे बन रहा विवाह में रोड़ा

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Hamas का खूनी खेल, लोगों को गोलियों से भून डाला! | Syed Suhail | War Crime
Topics mentioned in this article