बिहार के बेगूसराय में त्रिशूल गोदकर क्यों हुई किसान की खौफनाक हत्या

बखरी थानाध्यक्ष फैजल अहमद अंसारी का कहना है कि सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे. मामले की जांच चल-पड़ताल चल रही है. परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मामूली विवाद में बदमाश ने मंदिर के त्रिशूल से एक किसान की हत्या कर दी. घटना बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान के पास हुई, जिसमें बखरी बाजार के मोरकाही मोहल्ला निवासी इंद्रदेव राय उर्फ झावर मोटिया की मौत हो गई.

पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की हुई झड़प
घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त खून से सना त्रिशूल बरामद किया गया है. परिजनों की आशंका पर आरोपी टुनटुन सदा उर्फ लफुआ को हिरासत में लिया गया है. वहीं, हिरासत में लिए आरोपी की पुलिस कस्टडी से भागने से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे बखरी थाना अध्यक्ष के साथ भीड़ में शामिल लोगों ने हाथापाई की और पुलिस वाहन को खदेड़ दिया.

परिजनों की शिकायत पर आरोपी टुनटुन सदा को बखरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर जब परिजन गांव पहुंचे तो जानकारी मिली कि आरोपी टुनटुन सदा बखरी थाना से फरार हो गया है. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और शव को बकरी बाजार में रखकर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई की गई और मारपीट की गई. लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से आरोपी को भगा दिया गया.

Advertisement

मृतक के परिजनों का क्या है आरोप? 

मृतक के भांजा मंजेश और भतीजा सचिन ने बताया कि इंद्रदेव राय उजान बाबा स्थान के समीप डेरा बनाकर रहते थे. 10-12 दिन पहले वहां बच्चों में विवाद हो गया, जिसमें इंद्रदेव राय के भतीजे अमित राय का बच्चों के साथ मारपीट करने वाले भूटटू सदा के बेटे टुनटुन सदा से झगड़ा हो गया. उसने मारपीट करते धमकी दी थी. बीते रात इंद्रदेव राय रोज की तरह खाना खाकर डेरा पर सोने गए. सुबह में लोगों ने जब चहल-पहल नहीं देखी तो नजदीक जाकर देखा. जहां इंद्रदेव राय उर्फ झावर मोटिया की लाश पड़ी हुई थी. चेहरा से खून निकल रहा था. मौके पर ही खून से सना एक त्रिशूल रखा हुआ था. खोजबीन करने पर पता चला कि डेरा के बगल में ही उजान बाबा स्थान में रखा गया त्रिशूल लेकर इंद्रदेव राय की हत्या की गई है.

Advertisement

बखरी थानाध्यक्ष फैजल अहमद अंसारी का कहना है कि सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे. मामले की जांच चल-पड़ताल चल रही है. परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Labourer Couple Finds Eight Diamonds: मजदूर की चमकी किस्मत, खुदाई में हाथ लगे 8 हीरे!