NIA कर रही है पूछताछ
नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने झारखंड से विस्फोटक मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए इससे जुड़े मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. NIA ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमरजीत वर्मा के रूप में की गई है. अमरजीत वर्मा को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अमरजीत वर्मा से नक्सल और टेरर एंगल को लेकर पूछताछ की जा रही है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही NIA ने धनबाद के एक पोलट्री फ्रॉम में छापा मारकर बड़ी तादात में जिलेटिन, अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर बरामद किये थे. ये पोलट्री फॉर्म अमरजीत वर्मा का था.इसके पहले भी इस इलाके में विस्फोटको भी खेप बरामद हुई है जो नक्सलियों को सप्लाई होती थी.
Featured Video Of The Day
Prashant kishor Exclusive: 'RJD को इससे ज्यादा सीटें आ ही नहीं सकती'| Rahul Kanwal | Bihar Elections














