राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शनिवार को सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है. अनुष्का यादव नामक युवती के साथ उनके रिलेशनशिप की पोस्ट सामने आने के बाद पिता लालू यादव ने उन्हें परिवार से और पार्टी से निकाल दिया. वहीं अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऐश्वर्या ने इस पूरे एपिसोड को एक ड्रामा करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने राबड़ी देवी को भी कठघरे में खड़ा किया.
'सब लोग मिले हुए हैं'
ऐश्वर्या ने सोमवार को इस पूरे मामले पर मीडिया में अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, 'ये लोग सारी चीजें मेरे ऊपर डाल देते है. एक लड़की की इज्जत उछालना बहुत आसान है.' ऐश्वर्या ने इस पूरे मामले को ड्रामा करार दिया और कहा, 'यह सब लोग मिले हुए हैं और बेटे को पार्टी से निकालना बस एक ड्रामा है.' साथ ही उन्होंने सवाल किया कि अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया?
ऐश्वर्या ने सवाल पूछा, 'मैं बस यह जानना चाहती हूं कि जब इन्हें सब पता था तो मेरी शादी क्यों करवाई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की.' उन्होंने राबड़ी देवी पर भी सवाल उठाए. ऐश्वर्या का कहना था, 'राबड़ी देवी गई होंगी और तेज प्रताप के आंसू पोंछते हुए कहा होगा कि अभी शांत रहो मैं सब ठीक कर दूंगी.'
तस्वीर 2018 में तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी के बाद की है. पर यह रिश्ता ज्यादा लंबा न चल सका.
तलाक में अटकी हाई-प्रोफाइल शादी
ऐश्वर्या और तेज प्रताप की शादी साल 2018 में काफी धूमधाम से हुई थी. लेकिन यह हाई प्रोफाइल शादी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी. कुछ ही महीनों के बाद ऐश्वर्या घर छोड़कर बाहर आ गईं और फिलहाल दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और सारण से विधायक रहे चंद्रिका राय की बेटी हैं. इसके बाद, ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने आरजेडी का साथ छोड़ दिया. उन्होंने अपनी बेटी की लड़ाई ‘राजनीतिक और कानूनी तौर' लड़ने का संकल्प लिया. दंपति की तलाक याचिका यहां फैमिली कोर्ट में पेंडिंग है. तब से दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
तेज प्रताप की 'लव स्टोरी' और 'घर निकाले' की पूरी टाइमलाइन
तेज प्रताप का फेसबुक पोस्ट
शनिवार को तेज प्रताप का एक फेसबुक पोस्ट आता है. इसमें लिखा होता है, ‘मैं तेज प्रताप यादव, और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से रिश्ते में हैं.'
बवाल और तेज प्रताप की सफाई
पोस्ट के कुछ ही समय बाद तेज प्रताप ने अपना पोस्ट डिलीट भी कर दिया. उन्होंने दावा किया कि उनका फेसबुक पेज ‘हैक' कर लिया गया था. उन्होंने फिर एक पोस्ट किया और लिखा, ‘मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक कर लिया गया है और मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट करके मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें....'
तेज की पार्टी-परिवार से छुट्टी
इसके बाद लालू प्रसाद ने X पर लिखा, 'निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह (तेजप्रताप) स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्व विवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.'