परीक्षा केंद्र पर गूंजी किलकारी, ग्रेजुएशन की परीक्षा दे रही विवाहित छात्रा ने सेंटर पर ही बेटे को दिया जन्म

बिहार के समस्तीपुर में Exam center childbirth की अनोखी घटना ने सबको भावुक कर दिया. विवाहित छात्रा को जब प्रसव पीड़ा हुई, तो शिक्षकों और कर्मचारियों ने मानवीय पहल दिखाते हुए उसकी मदद की. अब जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Exam Center Childbirth: बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के शशि कृष्णा कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर शनिवार को एक ऐसी घटना घटी, जिसने कुछ देर के लिए परीक्षा की गंभीरता को मातृत्व की संवेदनशीलता में बदल दिया. स्नातक (ग्रेजुएशन) परीक्षा देने आई एक विवाहित छात्रा ने अचानक प्रसव पीड़ा के बीच परीक्षा केंद्र परिसर में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. नवजात के रोने की आवाज से पूरा परिसर में भावुक माहौल हो गया.

जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपुर गांव निवासी शिवम कुमार की पत्नी रविता कुमारी स्नातक की छात्रा हैं. वह भारद्वाज कॉलेज, शकरपुरा (हसनपुर) में अध्ययनरत हैं. शनिवार को वे अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा देने के लिए एसके कॉलेज, थतिया स्थित केंद्र पर पहुंची थीं.

शिक्षकों और कर्मचारियों ने की मदद

परीक्षा के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. स्थिति को भांपते हुए केंद्र पर मौजूद शिक्षकों और महिला कर्मचारियों ने तुरंत मानवीय पहल करते हुए छात्रा को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और आवश्यक प्राथमिक सहायता दी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर एंबुलेंस मंगवाई गई.

ये भी पढ़ें- आर्मी यूनिफॉर्म से नार्को-टेरर तक: पंजाब पुलिस ने स्मगलिंग मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, सेना का भगोड़ा भी गिरफ्तार

जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित

हालांकि, मेडिकल टीम के पहुंचने से पहले ही रविता ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दे दिया. बाद में स्वास्थ्यकर्मियों ने मां और नवजात की जांच की, जिसमें दोनों को पूरी तरह स्वस्थ बताया गया. इस अप्रत्याशित लेकिन सुखद घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी परीक्षा केंद्र के शिक्षकों और कर्मचारियों की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवता की खुले दिल से प्रशंसा की. परीक्षा केंद्र पर मौजूद हर व्यक्ति इस दृश्य से भावुक नजर आया और यह पल लंबे समय तक सभी की स्मृति में दर्ज हो गया. 

ये भी पढ़ें- यूपी के सहारनपुर में एक लाख का ईनामी बदमाश सिराज का हुआ एनकाउंटर

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | PM Modi का प्रण...रक्षा के लिए होगा चक्र सुदर्शन, S-500 से SU-57 तक बड़ा प्लान