बिहार चुनाव के लिए राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न आवंटित, जन सुराज को मिला स्कूल बैग

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो चली है. इसी कड़ी में बुधवार को निर्वाचन आयोग ने राज्य में चुनाव लड़ने वाली पार्टियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रशांत किशोर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में विधानसभा चुनाव सितंबर-अक्टूबर में होंगे.
  • निर्वाचन आयोग ने नई पार्टियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया है.
  • प्रशांत किशोर की पार्टी को स्कूल बैग का चिन्ह मिला है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल सिंतबर-अक्टूबर के महीने में होना है. इस चुनाव के लिए राजनीतिक के साथ-साथ प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो चली है. राजनीतिक दलों में बैठक कर रणनीति बनाने का दौर जारी है तो दूसरी प्रशासनिक स्तर पर चुनाव पूर्व की तैयारियां चल रही है. इसी कड़ी में बुधवार को निर्वाचन आयोग ने बिहार में चुनाव लड़ने वाली नई पार्टियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. इसमें प्रशांत किशोर की जन सुराज, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के साथ-साथ मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी भी शामिल हैं.  

  • प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को स्कूल बैग का चुनाव चिन्ह दिया गया है.
  • उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को गैस सिलेंडर चिन्ह मिला है.
  • मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी ( VIP ) को नाव पर बैठे व्यक्ति और पतवार का निशान दिया गया है.

चुनाव आयोग की टीम पहुंचेगी पटना

दूसरी ओर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम गुरुवार 26 जून को पटना पहुंच रही है. चुनाव आयोग की 9 सदस्य टीम कल पटना पहुंच रही है. पटना पहुंचने के बाद टीम पटना में अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद कई जिलों का दौरा करेगी.

अधिकारियों के साथ मीटिंग करेगी. कई जिलों में अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ चुनाव की पूरी प्रणाली को लेकर बड़ी बैठक करेगी. चुनाव आयोग की टीम में कई टेक्निकल अधिकारी के साथ-साथ कई बड़े अधिकारियों को भी भेजा गया है.

Featured Video Of The Day
Top News: Shimla Cloudburst | Uttarkashi Landslide | Patna Flood | UP Flood | Rahul Gandhi on Trump