बिहार : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर आधीरात में दिखी ड्रोन जैसी चीजें, मधुबनी में बॉर्डर पर 2 चीनी गिरफ्तार

इंडो नेपाल बॉर्डर के नो माइंस लैंड से भारत के 15 किलोमीटर तक नो ड्रोन फ्लाईंग जोन घोषित है. इन लाइट जैसी चीजों को देख सोशल मीडिया पर कई लोग इसे चाइना/बांग्लादेश से छोड़ा गया ड्रोन बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के किशनगंज जिले में दिघलबैंक के इंडो नेपाल बॉर्डर में आधीरात में आसमान में कई ड्रोन जैसी चीजें नजर आई. आसमान में ड्रोन जैसी ये चीजें देखकर हर कोई हैरान रह गया. जैसे ही ये खबर लोगों से पुलिस के बीच पुहंचीं तो प्रशासन भी काफी सजग हो गया. ये मामला इलाके में लोगों की दिलचस्पी का विषय बना हुआ है. इंडो नेपाल बोर्डर में साढ़े 12 बजे से आसमान में कई ड्रोन जैसी चीजें नजर आई.

आसमान में रोशन को देख क्या बोले लोग

आसमान में रोशनी को देख पुलिस द्वारा थाने की गाड़ी का सायरन बजाया गया. इस सम्बन्ध में वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया. इंडो नेपाल बॉर्डर के नो माइंस लैंड से भारत के 15 किलोमीटर तक नो ड्रोन फ्लाईंग जोन घोषित है. इन लाइट जैसी चीजों को देख सोशल मीडिया पर कई लोग इसे चाइना/बांग्लादेश से छोड़ा गया ड्रोन बता रहे हैं. वहीं कई लोग दावा कर रहे हैं कि एलन मस्क की कम्पनी स्टार लिंक अपने सेटेलाइट से नेटवर्क के लिए कुछ कर रही है.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दो चाइनीज गिरफ्तार

हालांकि जब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मधुबनी के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दो चाइनीज युवक वीडियोग्राफी करते गिरफ्तार हुए हैं. हरलाखी थाना के जटही-पिपरौन बॉर्डर पर एसएसबी 48 वीं वाहिनी के जवानों ने ये कार्रवाई की है. इनकी भाषा समझने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस व आईबी अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Patna Double Murder Case: पटना में भाई-बहन की हत्या की पूरी कहानी, प्रेम-प्रसंग में प्रेमी बना हैवान