इंडो-नेपाल सीमा पर दिखा ड्रोन! पुलिस ने सायरन बजाकर लोगों को किया अलर्ट

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नो ड्रोन फ्लाईंग जोन घोषित होने के बावजूद ड्रोन जैसी चीजें देखी गईं. सोशल मीडिया पर लोग इसे चीन या बांग्लादेश से छोड़े गए ड्रोन बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

बिहार के किशनगंज जिले के दिघलबैंक में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मध्यरात्रि में ड्रोन जैसी चीजें देखी गईं, जिससे कौतूहल फैल गया. आसमान में रोशनी और हलचल देख स्थानीय ग्रामीण हैरान रह गए. पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया और स्थिति पर नजर रखने लगा.

आसमान में रोशनी की हलचल देख ग्रामीण हैरान रह गए, जबकि पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. पुलिस ने थाने की गाड़ी का सायरन बजाया और वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति की जांच शुरू कर दी.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नो ड्रोन फ्लाईंग जोन घोषित होने के बावजूद ड्रोन जैसी चीजें देखी गईं. सोशल मीडिया पर लोग इसे चीन या बांग्लादेश से छोड़े गए ड्रोन बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के सेटेलाइट से जोड़कर देख रहे हैं. जब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, तब तक लोगों में कौतूहल बना रहेगा.

शबनम खान की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul के 'हाइड्रोजन बम' पर, EC के बयान का पूरा विश्लेषण | Bihar Elections 2025