क्या नीतीश कुमार राज्‍य और केंद्र सरकार की संपत्ति के बीच भेदभाव करते हैं ?

अपने भाषण में नीतीश कुमार ने गंगा पथ के विस्तार के लाभ गिनाने के साथ-साथ लोगों से आक्रोश में यहां तोड़फोड़ न करने को भी अपील की

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नीतीश ने गंगा पथ के विस्तार के लाभ गिनाने के साथ-साथ लोगों से आक्रोश में यहां तोड़फोड़ न करने की अपील की
पटना:

Bihar News: सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में बिहार में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के लिए सहयोगी, सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इसलिए जिम्‍मेवार मानते हैं कि शुरुआत के दो दिनों में मुख्‍यमंत्री ने न तो हिंसा रोकने में दिलचस्‍पी दिखाई और न ही युवाओं के लिए ऐसी कोई अपील जारी की कि केंद्र सरकार की संस्‍थाओं खासकर रेलवे की संपत्ति को निशाना न बनाएं. क़रीब एक हफ़्ते बाद भी नीतीश इस मुद्दे पर मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि शुक्रवार को पटना में एक साथ कई महत्‍वाकांक्षी परियोजनाओं जैसे जेपी गंगा सेतु के लोकार्पण के दौरान नीतीश काफ़ी खुश दिखे क्योंकि इस परियोजना का शिलान्यास भी उन्होंने नौ वर्ष पूर्व खुद किया था.

अपने भाषण में नीतीश ने गंगा पथ के विस्तार के लाभ गिनाने के साथ-साथ लोगों से आक्रोश में यहां तोड़फोड़ न करने की भी अपील की. इस पर निश्चित रूप से कोई सवाल नहीं कर सकता क्योंकि एक मुख्यमंत्री के रूप में ये उनका फ़र्ज़ बनता है लेकिन सवाल यह है कि जब पूरे बिहार में पिछले हफ़्ते रेल और एनएचएआई के अलावा भाजपा दफ़्तरों को आग के हवाले किया जा रहा था तब नीतीश मौन क्यों थे? उन्होंने विज्ञप्ति जारी करके भी आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने या रेलवे स्टेशन और ट्रेन के डिब्बों को नुक़सान न पहुंचाने की एक भी अपील नहीं की.

Advertisement
Advertisement

वैसे नीतीश के समर्थकों और पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल का दावा है कि बिहार पुलिस के कारण ही जानमाल का ज्‍यादा नुकसान होने से बचा लेकिन यह भी सत्य है कि उप मुख्य मंत्री रेणु देवी और बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल के घर पर हमले के बाद ही नीतीश की सरकार हरकत में नजर आई.

Advertisement

* 'व्यापार चौपट हो जाएगा...', फेस्टिव सीजन में डीजल वाहनों की दिल्ली में 'नो एंट्री' के आदेश से व्यापारी नाराज
* 'दिल्ली के LG और CM के बीच टकराव एक बार फिर शुरू, जानें क्या है पूरा मामला
* कानूनी दांवपेच में फंस सकता है महाराष्ट्र का सियासी घमासान, यहां समझें- कैसै?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Uttar Pradesh के पूर्व CM और सांसद Dinesh Sharma ने गिनाएं बजट के फायदे
Topics mentioned in this article