बिहार : जहानाबाद में मटका फोड़ने के दौरान विवाद, ईंट लगने से पुलिसकर्मी घायल

जहानाबाद में हुड़दंगियों ने पुलिस टीम पर ईट-पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जबकि कई अन्य पुलिस कर्मियों और राहगीरों को भी चोटें आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार के जहानाबाद में होली के दूसरे दिन मटका फोड़ होली का आयोजन किया गया था. लेकिन इस आयोजन के दौरान मटका फोड़ने को लेकर विवाद हो गया और हुड़दंगियों ने पुलिस टीम पर ईट-पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जबकि कई अन्य पुलिस कर्मियों और राहगीरों को भी चोटें आईं. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के पास नया टोला मोहल्ले में हुई.

मटका फोड़ होली का आयोजन पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 पर किया गया था. आयोजन के दौरान मटका फोड़ने में काफी जदोजहद के बाद भी मटका नहीं टूटा. इसी बीच, एक लड़के ने डंडा मारकर मटका को तोड़ दिया, जिससे लोग आपस में ही भिड़ गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पुलिस पर ही ईट-पत्थर से हमला बोल दिया.

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई. इस घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मियों और राहगीरों को भी चोटें आईं. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित किया जा सका और बड़ी अनहोनी को टाला जा सका.

Advertisement

हिंसक घटना में टाइगर मोबाइल के एक पुलिसकर्मी विकाश कुमार का सिर फूट गया, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं. घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ और एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हुड़दंगियों को पकड़कर हिरासत में लिया. एसडीपीओ ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर हुड़दंगियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि जहानाबाद में, जिस जगह पर हम खड़े हैं, उसी जगह पर मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. कार्यक्रम का मुख्य आयोजक इस बात से नाराज था कि किसी और ने मटकी फोड़ दी है. इसलिए, कार्यक्रम के समापन के बाद, यहां हाथापाई हुई. हमने कुछ लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन एक्ट के तहत पकड़ा है, 6 लोग अभी हमारी हिरासत में हैं. उनका सत्यापन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम फेसबुक पर लाइव था और इसके कई वीडियो फुटेज और गवाह उपलब्ध हैं...आगे की जांच की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump से इस हफ्ते होगी Putin की बात, Ceasefire के लिए रखी हैं बड़ी शर्तें
Topics mentioned in this article