फाइल फोटो
मुजफ्फरपुर :
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी रेप व हत्याकाण्ड को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष लगातार हमलावर है. वहीं अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी पीड़ित परिवार से मिलने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले की जानकारी ली. वहीं पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि दोषी को बक्शा नहीं जाएगा. इस दौरान मुजफ्फरपुर के डीएम और एसएसपी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि दोषी को बक्शा नहीं जाएगा. स्पीड ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाएगी. इसके बाद विजय सिन्हा तुर्की मे हुए रेपकांड के पीड़ित से मिलने के लिए निकल गये. डिप्टी सीएम आज डीएम और एसएसपी के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी करेंगे.
Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Case: Assam में Protest, Baksa Jail के बाहर गुस्साई भीड़ ने मांगा इंसाफ! क्या है मामला?