कुढ़नी रेप व हत्या काण्ड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम, बोले - दोषी को स्पीड ट्रायल के तहत मिलेगी सख्त सजा 

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी पीड़ित परिवार से मिलने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले की जानकारी ली. वहीं पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि दोषी को बक्शा नहीं जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फाइल फोटो
मुजफ्फरपुर :

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी रेप व हत्याकाण्ड को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष लगातार हमलावर है. वहीं अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी पीड़ित परिवार से मिलने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले की जानकारी ली. वहीं पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि दोषी को बक्शा नहीं जाएगा. इस दौरान मुजफ्फरपुर के डीएम और एसएसपी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. 

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि दोषी को बक्शा नहीं जाएगा. स्पीड ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाएगी. इसके बाद विजय सिन्हा तुर्की मे हुए रेपकांड के पीड़ित से मिलने के लिए निकल गये. डिप्टी सीएम आज डीएम और एसएसपी के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी करेंगे. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh की 'भारत तोड़ो' धमकी, Bengal में 'दीदी' के कटेंगे वोट | West Bengal Election