रील्स का नशा! पेट्रोल टंकी पर बैठाई लड़की, फिर एक पहिए पर दौड़ाई बाइक, देखें VIDEO

पताही हवाई अड्डा के रनवे पर युवक युवती का बाइक से खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक युवक भारी भड़कम बाइक के पेट्रोल टंकी पर युवती को बैठाकर स्टंट करता हुआ दिख रहा है. (कौशल किशोर पाठक की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में इन दिनों शहर के युवा अपनी जान से खेल रहे हैं. छोटी सी चूक होने पर उनके साथ किसी भी अप्रिय घटना का सामना हो सकता है. मुजफ्फरपुर का पताही हवाई अड्डा हमेशा चर्चा में रहता है. यहां से जहाज उड़ने का सपना तो अभी भी सपना ही है. लेकिन इस जगह से आए दिन स्टंटबाजी के वीडियो सामने आते रहते हैं.

पताही हवाई अड्डा के रनवे पर युवक युवती का बाइक से खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक युवक भारी भड़कम बाइक के पेट्रोल टंकी पर युवती को बैठाकर स्टंट करता हुआ दिख रहा है. युवक बाइक को तेजी से चलाता है और अचानक उसका अगला पहिया उठा देता है. स्टंटबाजी के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

18 और 13 सेकंड का 2 वीडियो है. युवक बाइक का अगला चक्का उठाकर करीब 200 मीटर तक स्टंटबाजी करते हुए दिख रहा है. इस दौरान उनकी बाइक की स्पीड 100 के आसपास रही होगी. जिस स्थिति में दोनों बाइक पर बैठे हुए हैं, रिल्स बनाने के चक्कर में अगर बाइक का बैलेंस बिगड़ता है तो उनकी जान भी जा सकती थी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में गहरी दोस्ती है. वीडियो में दिख रही यह युवती का इससे पहले भी सिटी पार्क में नकली आर्म्स के साथ और एनएच पर जान हथेली पर रखकर बाइक स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था.

Advertisement

दोनों मामले में पुलिस ने उसे लंबी पूछताछ की थी. बाद में डांट फटकार और सख्त चेतावनी के बाद उसे पीआर बांड पर मुक्त किया था. वीडियो वायरल होने के बाद और पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है.  वायरल वीडियो जब सिटी एसपी विश्वजीत दयाल के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश दिए है. सिटी एसपी ने कहा कि वीडियो पताही हवाई अड्डे के बताया जा रहा है. कानूनी रूप से यह गलत है. बाइक पर स्टंटबाजी करते दिख रहे दोनों युवक-युवती को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?