Read more!

हम खेत जोतेंगे?... तेज प्रताप के महुआ से चुनाव लड़ने के ऐलान पर फूट-फूटकर रोने लगे विधायक जी

Mahua MLA Viral Video: तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के महुआ से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद इस सीट से मौजूदा विधायक मुकेश रौशन (Mukesh Roshan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) में अभी भले ही वक्‍त है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  ने अपनी सीट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि वह महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. हालांकि तेज प्रताप अपने इस बयान से महुआ के मौजूदा विधायक मुकेश रौशन (Mukesh Roshan) को बड़ा दुख दे गए. यहां तक की तेज प्रताप के इस ऐलान के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए. रौशन के फूट-फूटकर रोने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वाायरल है. 

तेज प्रताप यादव के ऐलान के बाद महुआ विधायक मुकेश रौशन को अपने सियासी भविष्‍य की चिंता सताने लगे हैं. यही कारण है कि वह तेज प्रताप के ऐलान के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके. 

Advertisement

हम डॉक्‍टर हैं, जनता के लिए काम करेंगे : रौशन 

जानकारी के मुताबिक, महुआ के विधायक मुकेश रौशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने वीडियो में कहा है कि हम खेत थोड़ी न जोतेंगे? हम भी डॉक्टर हैं और हम जनता के लिए काम करेंगे... जनता की सेवा करेंगे. 

Advertisement

साथ ही जब रौशन से पूछा गया कि क्या विधायक बनने की उनकी इच्छा शक्ति खत्म हो गई है तो इस पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और पार्टी जो भी फैसला लेगी वो सर्वोपरि होगा. 

Advertisement

अस्‍पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में किया ऐलान 

बता दें कि राजद नेता तेज प्रताप यादव रविवार को हाजीपुर में एक अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से आगामी चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने महुआ में सड़क बनवाई, अस्पताल बनाए, महुआ का विकास करवाया है. ऐसे में हम वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा.'

तेज प्रताप ने पहली बार महुआ से लड़ा था चुनाव 

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 2015 में पहली बार बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से ही विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा को छोड़कर बिहार के हसनपुर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि अब तेज प्रताप यादव का भी मिजाज बदल चुका है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: क्या दिल्ली की हवा पानी साफ होंगे? | BJP | Hum Log | NDTV India