बिहार में प्रेमी जोड़े को पोल से बांधकर पीटा, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन

मुजफ्फरपुर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पुरुष मुजफ्फरपुर के सकरा क्षेत्र का निवासी है. संबंधित थाने को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़े को खंभे से बांधकर भीड़ द्वारा पिटाई किए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन स्थानीय लोगों ने उनके साथ होने पर आपत्ति जताई. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला खंभे से बंधी हुई है और चीख रही है. उसके हाथ रस्सी से खंभे पर बांधे गए हैं. वहीं, पुरुष को उसी खंभे से बंधा हुआ दिखाया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला समस्तीपुर जिले की रहने वाली है, जबकि पुरुष मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मुजफ्फरपुर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पुरुष मुजफ्फरपुर के सकरा क्षेत्र का निवासी है. संबंधित थाने को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. मुझे इस घटना के बारे में तब पता चला जब कुछ लोगों ने यह वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा. पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियों की पहचान करने और घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
Vijay Mallya और Lalit Modi की London में Grand Party | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal