Coronavirus in Bihar: 16 साल की लड़की समेत 3 और कोरोना पॉजिटिव, बिहार में संक्रमितों की संख्या हुई 64

बिहार (Coronavirus in Bihar) में शनिवार को तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64 हो गई है. राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बिहार में अब तक 64 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में कोरोना के तीन नए मामले
  • राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 64
  • 16 साल की लड़की भी कोरोना पॉजिटिव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या साढ़े सात हजार के पार हो गई है. अब तक 242 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. बिहार (Coronavirus in Bihar) की बात करें तो वहां शनिवार को तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64 हो गई है. राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'एक दिन का दूसरा अपडेट. तीन नए मामले सामने आने के बाद बिहार में संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है. नवादा की रहने वाली 16 साल की लड़की और बेगूसराय निवासी 40 और 63 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए थे. संक्रमितों का पता लगा लिया गया है.'

संजय कुमार ने तीनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने के आदेश दिए हैं. कोरोना जांच के लिए सभी के सैंपल लिए जाएंगे. बता दें कि बिहार में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सीवान जिले से सामने आए हैं. यहां 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इनमें से 23 एक ही परिवार के हैं. बताया जा रहा है कि ओमान से लौटे एक कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से यह बीमारी अन्य लोगों में भी फैल गई.

बताते चलें कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक एक लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 17 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7529 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 768 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 653 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. 14 अप्रैल को यह लॉकडाउन खत्म हो रहा है. ओडिशा और पंजाब समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. दोनों राज्यों में अब 30 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. अन्य राज्य सरकारें भी इसे बढ़ाने पर विचार कर रही हैं.

Advertisement

VIDEO: AIIMS में डॉक्टर समेत 30 हेल्थ वर्कर हुए क्वारंटाइन

Featured Video Of The Day
UP Encounter News: Yogi Adityanath के राज में पुलिस एनकांउटर का Data जारी, 238 अपराधी मारे गए
Topics mentioned in this article