CM नीतीश ने पटना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की

जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष कुमार मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के निमंत्रण पर बिरला पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से यहां मुलाकात की जो अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना आए हैं.

जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष कुमार मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के निमंत्रण पर बिरला पहुंचे थे.

बाद में, बिरला ने ‘एक्स' पर कुमार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा 'बिहार विधान मंडल में आयोजित हो रहे पीठासीन अधिकारियों के 85वें अखिल भारतीय सम्मेलन में सम्मिलित होने से पूर्व बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात हुई. उनके स्नेहपूर्ण आतिथ्य से अभिभूत हूँ.'

बिरला ने बिहार पुलिस की 'महिला बटालियन' द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में गार्ड ऑफ ऑनर की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, '85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के लिए बिहार विधान मंडल भवन पहुँचने पर बिहार पुलिस की महिला बटालियन के द्वारा पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया. बिहार की नारी शक्ति को नमन.'

उन्होंने आगे लिखा है, '43 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बिहार के पटना में तीसरी बार अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. मुझे आशा है कि यह सम्मेलन हमारी विधायी परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.'

बिरला ने एक और तस्वीर साझा करते हुए लिखा, '85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना (बिहार) आए देश के विभिन्न विधानमंडलों के अध्यक्षों के साथ यादगार छायाचित्र.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | America Vs Iran: 'सुप्रीम' खामेनेई झुकेंगे नहीं! | Donald Trump Vs Ali Khamenei