तुम्हारे पिताजी 7 साल मंत्री थे, तुम्हारी माता... तेजस्वी पर फायर हो गए नीतीश

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अरे क्या बोल रहे हो भाई. काहे तुम बोल रहे हो. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि यहां बेवजह का हंगामा  कर रहे हैं. चुनाव लड़िए, चुनाव लड़ने में अंड बंड जितना बोलना हो बोलिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम नीतीश कुमार ने नेता विपक्ष पर बोला हमला
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला.
  • CM नीतीश ने कहा कि पिछली सरकारों ने महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया जबकि उन्होंने पचास प्रतिशत आरक्षण शुरू किया.
  • उन्होंने बताया कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति खराब थी और उनके शासन में विकास हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा में बुधवार का दिन हंगामेदार रहा. सदन में सीएम नीतीश कुमार ने नेपा प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अरे सुनो ना पहले, पहले तो थे ना. बात बोल रहे हो. काहे के लिए बोल रहे हो. जब तुम्हारी उम्र कम थी उस समय तुम्हारे पिताजी 7 साल मंत्री थे फिर तुम्हारी माता जी मंत्री रहीं. उस समय की क्या स्थिति है. पहले क्या था. बीते 20 साल में हमने जो किया वो सबके सामने. 

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अरे क्या बोल रहे हो भाई. काहे तुम बोल रहे हो. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि यहां बेवजह का हंगामा  कर रहे हैं. चुनाव लड़िए, चुनाव लड़ने में अंड बंड जितना बोलना हो बोलिए.पहले कोई महिला को कुछ दिया था. अरे हमने ही 50 पर्सेंट किया. इसकी माता थी तो उसी पर तो नहीं बोल रहे हो. हमने महिलाओं के लिए 50 पर्सेंट शुरू किया. 2006 से ही. आपने मुस्लिम के लिए किया. उनके लिए भी सारा काम हमने किया.

लालू यादव पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में कुछ नहीं था. महिलाओं को आरक्षण हमने दिया. आप लोगों ने किसी के लिए कुछ नहीं किया. हम आप लोगों के साथ कुछ दिन के लिए गए जरूर थे लेकिन फिर आप लोग नहीं ठीक से काम किए तो वापस आ गए. आप लोग चुनाव में जाइये. देश की जनता जिसे चाहेगी उसे मौका देगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi UK Visit: India और Britain के बीच होने वाले Free Trade Agreement पर क्या बोले Businessmen ?
Topics mentioned in this article