खुशखबरी! बिहार के एक लाख 20 हजार से अधिक शिक्षकों को CM नीतीश ने दिए नियुक्ति पत्र

CM नीतीश कुमार ने कहा कि आज हम राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 1,20,336 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे हैं. अब शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के लिए एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा और पूरी प्रक्रिया दो महीने के भीतर पूर्ण हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार 2024 के अंत तक युवाओं को 10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य हासिल करेगी. राज्य की राजधानी में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए, कुमार ने कहा, “आज हम राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 1,20,336 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे हैं. अब शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के लिए एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा और पूरी प्रक्रिया दो महीने के भीतर पूर्ण हो जाएगी.''

उन्होंने कहा, “हम निश्चित रूप से 2024 के अंत तक राज्य के युवाओं को 10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य हासिल करेंगे.” मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 51,000 पुलिस कर्मियों और राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों के लिए 50,000 प्रधानाध्पकों की भी भर्ती करेगी.

शिक्षिका को नियुक्ति पत्र देते बिहार के डिप्टी सीएम

Advertisement

उन्होंने दावा किया, “देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य सरकार द्वारा एक ही दिन में एक लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. कुल 1,22,336 भर्ती शिक्षकों में से 88 प्रतिशत बिहार से हैं और बाकी 12 प्रतिशत केरल, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड आदि से हैं.” उन्होंने कहा, 'हमें इसकी परवाह नहीं है कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में दूसरों को क्या कहना है. यह एक निष्पक्ष चयन प्रक्रिया रही है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने भर्ती प्रक्रिया को इतने सुचारू रूप से संचालित कर सराहनीय काम किया है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, “कुल 1,20,336 नवनियुक्त शिक्षकों में से 28,815 ऐसे हैं जो पिछले कई वर्षों से सरकारी स्कूलों में संविदा शिक्षक के रूप में काम कर रहे थे. अब बचे हुए संविदा शिक्षकों को जल्द ही एक परीक्षा पास करने के बाद सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिल जाएगा. शिक्षा विभाग जल्द ही इस संबंध में एक औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:-  
प्री मैच्योर डिलिवरी, लंग्स कैंसर, ब्रोंकाइटिस... जानें आपके शरीर को कैसे नुकसान पहुंचा रहा प्रदूषण?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE