बिहार की महिलाओं को सीएम नीतीश ने दिया बड़ा तोहफा, अब पिंक बसों में कर पाएंगी ज्यादा सुरक्षित यात्रा

बिहार सरकार ने पहले चरण में पटना समेत राज्य के पांच शहरों में पिंक बसों की सेवा शुरू की है. अगले चरण में अन्य जिलों में भी इस बस सेवा को शुरू किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार सरकार ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात
पटना:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महिलाओं को एक बड़ा तौहफा दिया है. पटना के साथ सूबे के कुछ और शहरों की महिलाओं के लिए पिंक बस की सेवा और पूरे बिहार के लिए ब्लू बस की सेवा आज से शुरू कर दी गई है.इस खास मौके पर परिवहन विभाग कि मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री तो आधी आबादी के लिए देवता है अब महिलाओं को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा, इस बस में सिर्फ और सिर्फ महिला चलेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए इस बस में सभी सुविधाएं हैं और पूरी सुरक्षा के भी इंतजार मत किए गए हैं. इस बस में जल्दी महिला ड्राइवर और कंडक्टर की नियुक्ति भी कर दी जाएगी. पिंक बस जहां पटना में वहीं पूरी बिहार में आम जनता के लिए ब्लू बस की सेवा शुरू कर दी गई है. 

कहां-कहां चलेगी ये बस

आपको बता दें कि पहले चरण में राजधानी पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बस सेवा शुरू की गई है. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने इस खास मौके पर कहा कि पिंक बस सेवा से महिलाओं को सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक आधुनिक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी. अभी पांच शहरों में इसकी शुरुआत की जा रही है. आने वाले समय में इस पिंक बस सेवा को और विस्तार किया जाएगा. 

पहले चरण में कहां कितनी बसे चलीं

आपको बता दें पहले चरण में पटना में आठ बसों का संचालन किया जा रहा है. वहीं मुजफ्फरपुर में चार जबकि भागलपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया में दो-दो बसों का संचालन किया जा रहा है. दूसरे चरण के तहत कुल 80 और पिंक बसों के परिचालन की योजना है. 

Featured Video Of The Day
Maratha Protest: मराठा आंदोलन से Mumbai लाॅक! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article