अब इधर-उधर नहीं... बिहार के भागलपुर में मंच से ऐसा क्या बोले नीतीश कि मुस्कुरा गए PM मोदी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005-06 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रुपये था. अब बिहार का बजट 3 लाख करोड़ से अधिक का हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भागलपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर सोमवार को भागलपुर पहुंचे. इस दौरान सभा में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. अपने संबोधन में नीतीश ने 20 साल पहले के लालू-राबड़ी शासनकाल और उसके बाद खुद के कार्यकाल में हुए विकास के कामों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले वाले बिहार में शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. अब देर रात लोग बिना भय के बाहर घूमते हैं.

नीतीश ने लालू-तेजस्वी को याद दिलाया 2005 से पहले का बिहार

नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम पहली बार सरकार में आए थे, तो याद है ना क्या स्थिति थी? शाम के बाद घर से कोई बाहर नहीं निकलता था. आज जो तरह-तरह की बात करते हैं, वे जब शासन में थे तो सभी जानते हैं कि बिहार का हाल क्या था.

अब इधर-उधर नहीं जाएंगे - नीतीश कुमार

सीएम ने कहा कि आप जान लीजिए सब लोग प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में हैं. इधर-उधर कुछ नहीं, पूरे बिहार में इन्हीं के नेतृत्व में आगे काम बढ़ेगा. हम लोग मिलकर उनके नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे. अगली बार जो होने वाला है, उसमें भी आप लोगों से यही उम्मीद करते हैं कि बड़े पैमाने पर सहयोग दीजिए. नीतीश कुमार ने इस बयान के साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू के अलग लड़ने की सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. 

Advertisement
"2005-06 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रुपये था. 24 नवंबर 2005 को जब हम सरकार में आए थे. सरकार पहले भी चल रही थी. अब बिहार का बजट 3 लाख करोड़ से अधिक का हो गया है. पहले शासन करने वाले लोग हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा करवाते थे. वोट मुस्लिम का ले लेते थे, लेकिन झगड़ा करवाते रहते थे. राज्य में अब प्रेम भाईचारे का माहौल है. अब कहीं भी हिंदू मुस्लिम का झगड़ा नहीं होता है."

नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री, बिहार

बिहार में लड़का-लड़की रात में 11 बजे भी बिना डर के घूमते हैं

नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कहीं जाने-आने का रास्ता तक नहीं था. शाम में कोई चलता था, तो आप जानते हैं क्या होता था. अब लड़का-लड़की, सभी पुरुष-स्त्री कोई भी रात में समझ लीजिए 10 बजे, 11 बजे तक घूम रहे हैं.

Advertisement

सीएम ने केंद्रीय बजट की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नगर के लिए वित्तीय सहायता, प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार को पिछले केंद्रीय बजट में भी काफी कुछ दिया गया था.

Advertisement

सम्मान निधि से बिहार के 76 हजार से अधिक किसानों को लाभ

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बिहार से देश भर के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है. इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान शामिल हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा शुरू से कृषि पर जोर देने का लक्ष्य रहा है. बिहार में रोडमैप बनाकर कृषि के विकास के लिए काम किया गया. यह मैप लागू करने से कृषि का विकास हुआ है. इसके अलावा दूध, अंडा और मछली का उत्पादन भी बढ़ा है. पहले हम मछली दूसरे राज्यों से मंगवाते थे और अब हम आत्मनिर्भर हो गए हैं. उन्होंने बिहार आने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया.

पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के किसानों को खुशियों की सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी की. इसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई. इसके अलावा भी कई योजनाओं की सौगात मिली.

ये भी पढ़ें : जो चारा खा सकते हैं वो हालात नहीं बदल सकते - भागलपुर की सभा में PM मोदी का लालू पर निशाना

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Attack | India vs Pakistan | Canada Election Results 2025 | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article