चंदन मिश्रा हत्‍याकांड का बंगाल कनेक्‍शन: जेल में किसने रची हत्‍या की साजिश, शेरू सिंह ने खोल दिया राज

सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिए गए आरोपियों में से एक ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह ने पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश बिहार की जेल में ही रची गई थी.
  • शेरू सिंह के एक गुर्गे ने चंदन मिश्रा की हत्या की योजना बनाई, जिसके बारे में शेरू ने पूछताछ में खुलासा किया है.
  • बिहार और पश्चिम बंगाल की एसटीएफ ने पुरुलिया जेल में शेरू सिंह से गहन पूछताछ की है, जांच अभी जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की साजिश बिहार की ही एक जेल में रची गई थी. चंदन के क्राइम पार्टनर रहे शेरू सिंह के एक गुर्गे ने उसकी हत्‍या की साजिश रची थी. चंदन और शेरू कभी मिलकर गैंग चलाया करते थे. बाद में चंदन की राह अलग हो गई. पुलिस मुख्‍यालय के अधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. 

सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिए गए आरोपियों में से एक ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह ने पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा किया है. बताया गया कि एडीजी (मुख्‍यालय) कुंदन कृष्‍णन के कहने पर कोलकाता पुलिस ने न्‍यू टाउन से तीन लोगों को हिरासत में लिया है.  

पुरुलिया जेल में शेरू से हुई पूछताछ 

बिहार STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और पश्चिम बंगाल STF ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में शेरू सिंह से गहन पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, शेरू सिंह ने STF को बताया कि बिहार की ही एक जेल में बंद उसके एक गुर्गे ने चंदन मिश्रा की हत्या करवाने की पूरी साजिश रची थी. बताया जा रहा है कि दोनों राज्यों की STF शेरू सिंह से आगे भी पूछताछ जारी रखेगी ताकि इस साजिश के सभी पहलुओं और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके.

सुरक्षा में चूक और मिलीभगत का संदेह 

बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस, इस मामले में सुरक्षा में चूक और संभावित मिलीभगत की भी जांच कर रही है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चिकित्सा संबंधी कारणों से पैरोल पर बाहर आए हत्या के एक मामले में दोषी गैंगस्टर चंदन मिश्रा की पटना के निजी अस्पताल में गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद पुलिस सुरक्षा में चूक और संभावित मिलीभगत की जांच कर रही है. 

सुरक्षा कर्मियों से की गई पूछताछ 

पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने 'पीटीआई' से कहा कि अस्पताल के अंदर दूसरी मंजिल पर सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है. इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि कैसे पांच हथियारबंद हमलावर बिना मास्क के दूसरी मंजिल तक पहुंचे और मिश्रा पर गोलीबारी कर भाग निकले. सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को गोलीबारी करते देखा गया. 

एसपी ने कहा, 'हमने अस्पताल परिसर के बाहर और अंदर ड्यूटी पर तैनात सभी निजी सुरक्षा कर्मचारियों की जांच की है और घटना की जांच के तहत अस्पताल के सुरक्षा प्रभारी की भी जांच की है.' 

Advertisement

बता दें क‍ि चंदन मिश्रा हत्या का दोषी था और इलाज के लिए पैरोल पर बाहर था. बीते गुरुवार सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में कई संदिग्ध पुलिस की हिरासत में हैं. 

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy