कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले के बाद उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल

समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम के ग्रामीणों ने कर्पूरी ठाकुर के पैतृक घर में उनके बड़े बेटे और जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर तथा अन्य परिजन से मुलाकात की

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रख्यात समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर (फाइल फोटो).
समस्तीपुर/पटना:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रख्यात समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को केंद्र द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले के एक दिन बाद बुधवार को समस्तीपुर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है. कर्पूरी ठाकुर को केंद्र द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा किए जाने के बाद बुधवार को उनकी 100वीं जयंती पर उनके पैतृक घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर खुशी जताई. समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम के ग्रामीणों ने कर्पूरी ठाकुर के पैतृक घर में उनके बड़े बेटे और जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर तथा अन्य परिजन से मुलाकात की.

ठाकुर की 100वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा परिसर में समाजवादी नेता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

भारत सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘‘भारत रत्न'' से सम्मानित करने का फैसला किया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मंगलवार को इसकी घोषणा की गई. यह घोषणा कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले की गई.

Advertisement

जद (यू) के राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘मेरे पिता की मृत्यु के 36 साल बाद केंद्र सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है. मैं अपनी पार्टी, अपनी ओर से और बिहार की जनता की ओर से केंद्र को धन्यवाद देना चाहता हूं.''

Advertisement

ठाकुर की 100वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा पटना में आयोजित एक समारोह के इतर पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी नेता की पोती जागृति ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है...इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेरे दिवंगत दादा को जो आदर और सम्मान दिया वह पहले कभी नहीं दिया गया. यह हमारे साथ-साथ बिहारवासियों के लिए भी गर्व की बात है. हम अभिभूत हैं.''

Advertisement

इसी तरह का विचार व्यक्त करते हुए, ठाकुर के पोते अभिनव विकास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सभी के लिए खुशी और गर्व की बात है, खासकर उन लोगों के लिए जो समाज के निचले तबके से आते हैं. जब हमें मंगलवार को इसके बारे में पता चला तो यह हम सभी के लिए सुखद खबर थी.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह सभी गरीबों और वंचितों और उन सभी के लिए सम्मान है जिनके लिए मेरे दादाजी ने जीवन भर काम किया. यह हमारे साथ-साथ बिहार के लोगों के लिए भी बहुत खास दिन है. यह सम्मान बिहार के सभी वंचित लोगों के लिए है.''

ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के केंद्र के फैसले पर जद (यू) के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बार-बार अनुरोध के बाद, आखिरकार जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया गया है.''

उन्होंने कहा कि यह देर से किया गया स्वागत योग्य निर्णय है और यह युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India