मंडप पर ही दुल्हन के टेस्ट में फेल हो गया दूल्हा! शादी से इनकार और परिवार का बुरा हाल

लड़की का कहना था कि जो व्यक्ति पैसे तक सही से नहीं गिन सकता, वह जीवनभर उसका साथ कैसे निभाएगा. दुल्हन के इंकार के बाद माहौल में तनाव फैल गया. लड़की पक्ष के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोतिहारी:

बिहार के मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां जयमाला के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. वजह थी दूल्हे की अनपढ़ता. दरअसल, परंपरा के अनुसार, दूल्हे को रुपए गिनने के लिए दिए गए थे. लेकिन वह उन्हें सही से नहीं गिन पाया. इससे दुल्हन को शक हुआ और उसने शादी करने से मना कर दिया. दुल्हन का कहना था कि जो व्यक्ति पैसे तक सही से नहीं गिन सकता, वह जीवनभर उसका साथ कैसे निभाएगा? इसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हा और उसके परिजनों को बंधक बना लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की और दूल्हा पक्ष को मुक्त कराया.

दूल्हा पैसे सही से नहीं गिन पाया
जानकारी के अनुसार घोड़ासाहान थाना क्षेत्र के कदमवा गांव से बारात पताही थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी. रात में धूमधाम से जयमाला का कार्यक्रम हुआ. सबकुछ सामान्य लग रहा था. लेकिन इसी बीच एक ऐसा मोड़ आया जिसने सभी को हैरान कर दिया. जयमाला के बाद लड़की पक्ष की ओर से एक परंपरा के तहत दूल्हे को पैसे गिनने के लिए दिए गए. लेकिन दूल्हा पैसे सही से नहीं गिन पाया. इसी बात को लेकर दुल्हन ने नाराजगी जाहिर की और शादी करने से मना कर दिया.

दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रही
लड़की का कहना था कि जो व्यक्ति पैसे तक सही से नहीं गिन सकता, वह जीवनभर उसका साथ कैसे निभाएगा. दुल्हन के इंकार के बाद माहौल में तनाव फैल गया. लड़की पक्ष के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. उन्होंने दूल्हा, उसके पिता, भाइयों समेत अन्य बारातियों को घर में ही रोक लिया और बारात को बिना शादी के लौटने से मना कर दिया. स्थिति को संभालने के लिए काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रही. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. गुरुवार को दोपहर में इस घटना की जानकारी पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार को मिली. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

Advertisement

 थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की, लेकिन जब सहमति नहीं बन पाई, तो पुलिस ने दूल्हा और उसके परिजनों को सुरक्षा के बीच मुक्त कराकर उनके गांव रवाना कर दिया. यह अनोखी घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है. जहां एक ओर लोग लड़की के फैसले को साहसिक बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर दूल्हे की स्थिति पर भी सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अब आम हो रही हैं. इसलिए शादी जैसे पवित्र रिश्ते में समझदारी और जांच-परख जरूरी हो गई है.

थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कदमवा गांव से आई बारात में पैसे गिनने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. लड़की द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दी गई. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

Advertisement

पंकज वर्मा की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Population | World Population Day: भारत अब एक 'हाउसफुल' देश बन चुका? | Shubhankar Mishra