BJP ने लालू की बेटी पर नीतीश कुमार के अपमान का आरोप लगाया, माफी की मांग की

निखिल आनंद ने हटाए गए पोस्ट का ‘स्क्रीनशॉट’ साझा करते हुए कहा, 'ये धनुष से निकले तीर की तरह है.' भाजपा नेता ने कहा कि अगर आचार्य को पोस्ट में मुख्यमंत्री के खिलाफ 'बदतमीज' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने का पछतावा है, तो उन्हें सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बिहार इकाई ने बृहस्पतिवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सिंगापुर में रहने वाली पुत्री रोहिणी आचार्य पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की. बिहार प्रदेश भाजपा नेता निखिल आनंद ने दावा किया कि रोहिणी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर किये गए कई पोस्ट में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ ‘अपमानजनक भाषा' का इस्तेमाल किया है. हालांकि रोहिणी ने बाद में ये पोस्ट हटा लिए.

आनंद ने हटाए गए पोस्ट का ‘स्क्रीनशॉट' साझा करते हुए कहा, 'ये धनुष से निकले तीर की तरह है.' भाजपा नेता ने कहा कि अगर आचार्य को पोस्ट में मुख्यमंत्री के खिलाफ 'बदतमीज' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने का पछतावा है, तो उन्हें सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.

मीडिया के एक वर्ग ने दावा किया कि रोहिणी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर बुधवार को आयोजित जद(यू) की रैली में वंशवादी राजनीति के खिलाफ नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पोस्ट किए थे. ठाकुर को इस सप्ताह की शुरुआत में मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी.

Advertisement

पटना में आयोजित उक्त रैली में नीतीश ने वंशवाद की राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि जद (यू) ने पार्टी में परिवार से किसी को भी बढ़ावा नहीं देकर दिवंगत नेता द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण किया. मीडिया के एक वर्ग ने दावा किया कि उनका बयान परोक्ष रूप से बिहार की महागठबंधन सरकार में जद (यू) के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर था.

Advertisement

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं, जबकि उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री हैं. राजद अध्यक्ष की बड़ी बेटी मीसा भारती राज्यसभा सदस्य हैं. भाजपा नेता आनंद के अनुसार, वंशवादी राजनीति पर नीतीश की टिप्पणियों का जवाब देते हुए, रोहिणी ने अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री पर हमला किया, लेकिन बाद में उन्होंने पोस्ट हटा लिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: निर्दोष लोगों को मारोगे, Asaduddin Owaisi का पाकिस्तान पर जोरदार हमला
Topics mentioned in this article