बिहार : सिवान में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े BJP नेता को मारी गोली, फायरिंग करते हुए फरार

घायल के पुत्र ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर घटना को अंजाम दिलाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. कैमरे पर कुछ भी बोलने से पुलिस बच रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घटना की जांच में जुटी पुलिस
सिवान:

बिहार के सिवान जिले में दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने घर के दरवाजे पर एक पीडीएस डीलर और भाजपा नेता को गोली मार दी, जिससे पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली मारकर भाग रहे अपराधियों की तस्वीर गांव वालों ने कैमरे में कैद कर ली है. 

घटना जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खुर्द गांव की हैं, जहां पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी अचानक अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे डीलर के सीने और पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक सवार अपराधी भागने के दौरान फायरिंग करते हुए फरार हो गए. 

फायरिंग की तस्वीरें किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लीं. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अपराधी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाते हुए फरार हो गए. घायल पीडीएस डीलर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. 

READ ALSO: मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने रोका तो व्यक्ति ने किया दुर्व्यवहार, चलाई गोली

घायल के पुत्र ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर घटना को अंजाम दिलाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. कैमरे पर कुछ भी बोलने से पुलिस बच रही है.

वीडियो: 'अगर पीएम की तरफ कोई गोली आएगी, तो पहले मेरी छाती पर आएगी' : सीएम चरणजीत चन्नी

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा
Topics mentioned in this article