फर्राटेदार अंग्रेज़ी, वेल्डिंग की दुकान पर काम... जानें क्‍यों सूडान का युवक बिहार के सीतामढ़ी में हुआ गिरफ्तार

सूडान का नागरिक सीतामढ़ी में एक वेल्डिंग की दुकान में काम कर रहा था. फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलते देख लोगों को शक हुआ. जांच में पता चला कि वह पिछले 10 साल से भारत में रह रहा था. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बराका इशाम मूर्शल ने बताया कि साल 2019 में उसका वीजा समाप्त हो गया.
सीतामढ़ी:

बिहार के सीतामढ़ी से एक विदेशी (सूडानी) नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया, तो वह सीतामढ़ी में एक वेल्डिंग की दुकान में काम कर रहा था. फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलते देख लोगों को शक हुआ और स्थानीय लोगों ने पुपरी थाने को सूचना दी कि सूडान देश का एक युवक पुपरी थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव में मौजूद है. इस शख्‍स को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. युवक मो बराका इशाम मूर्शल ने बताया कि वह सूडान का निवासी है और वह 2017 में बीसीए की पढ़ाई करने भारत के कर्नाटक आया था. 

'मैं चाहता हूं कि कोर्ट केस  जल्‍द से जल्‍द खत्‍म हो जाए'

बराका ने बताया, 'मैं पिछले साल दिसंबर में बिहार आया था, तब से अब तक कोर्ट केस में फंसा हुआ हूं. पिछले 6 महीने से कोर्ट की 6 तारीख हो चुकी है. वकील साहब का कहना है कि अगर तुम कोर्ट की तारीख में पेश नहीं आओगे, तो जज साहब तुम्‍हे जेल भेज देंगे. मैं चाहता हूं कि कोर्ट केस  जल्‍द से जल्‍द खत्‍म हो जाए. मुझे माफी मिल जाए. कोर्ट केस की वजह से ही मुझे यहां रहना पड़ रहा है और पेट भरने के लिए मजदूरी करनी पड़ रही है.'

2019 में वीजा हुआ था खत्‍म

पुलिस ने बताया कि साल 2019 में बराका इशाम का वीजा समाप्त हो गया. बेंगलुरु पुलिस ने वैध कागजात नहीं होने की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया. इसके बाद मोहम्मद बराका इशाम मधुबनी जिला के हरलाखी बोर्डर पहुंचकर अपने महिला मित्र से मिलने नेपाल जा रहा था, जहां बोर्डर पर उसे सशस्‍त्र सीमा बल (SSB) ने गिरफ्तार कर लिया. कुछ दिनों के बाद मधुबनी कोर्ट से उसे जमानत मिल गई. अब वह रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर घूम कर मजदूरी करने लगा. 

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनाकर

मोहम्मद बराका इशाम इसके बाद काम की तलाश में पुपरी थाना के सिंगियाही गांव के नंदलाल कुमार के ग्रील की दुकान में काम करने लगा. स्थानीय बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उसका वीडियो बनाकर 112 नंबर की पुलिस को सूचना दिया, जहां से 112 नंबर की पुलिस उसे गिरफ्तार कर पुपरी पुलिस के हवाले कर दिया. पुपरी पुलिस ने मोहम्मद बराका इशाम को जेल भेज दिया है.

बताया गया है कि पकड़ा गया सूडानी नागरिक बराका इशाम पुपरी नगर के सिंगियाही रोड स्थित नंदलाल मुखिया की दुकान में काम कर रहा था. दुकानदार ने बताया कि ग्रामीण अकरम सूडानी व्यक्ति को उसकी दुकान में काम करने के लिए रख दिया था. वह हाल ही में आया था. यह विदेशी नागरिक था, उसे मालूम नहीं था. अगर उसे पता होता, तो इसे कभी काम पर नहीं रखता.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: हिंसा करने वालों का CM Yogi का मैसेज! | UP News | Maulana Tawqir Raza | Yop News
Topics mentioned in this article