बिहार: पत्नी को था पति के प्रेम प्रसंग का शक तो उसे मौत के घाट उतारा, इस तरह सामने आई सच्चाई

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के राम राज जी रोड का है, यहां मूल रूप से वैशाली जिले के रहने वाले मोहम्मद मुमताज जो वैशाली जिले के भगवानपुर में पंचायत रोजगार के पद पर कार्यरत थे, उनकी 6 जुलाई की देर रात अज्ञात चोरों चोरी के वक्त चाकू गोदकर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फ़ाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में 6 जुलाई की रात मोहम्मद मुमताज की पत्नी ने प्रेम प्रसंग के संदेह में पति की निर्मम हत्या की
  • पत्नी ने चोरी का नाटक रचाकर पति को दर्जनों बार चाकू से गोदा और हत्या की, फिर सबूत छुपाने की कोशिश की
  • पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया और हत्या की स्वीकारोक्ति कराई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर :

राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब मुजफ्फरपुर से एक कलयुगी पत्नी की काली करतूत सामने आई है, जहां पति का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग का संदेह होने के बाद पत्नी ने खौफनाक कदम उठाते हुए निर्मम तरीके से दर्जनों बार चाकू गोदकर कर अपने पति की हत्या कर दी. 

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के राम राज जी रोड का है, यहां मूल रूप से वैशाली जिले के रहने वाले मोहम्मद मुमताज जो वैशाली जिले के भगवानपुर में पंचायत रोजगार के पद पर कार्यरत थे, उनकी 6 जुलाई की देर रात अज्ञात चोरों चोरी के वक्त चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस दौरान पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही डीएसपी टाउन सीमा देवी सिटी एसपी कोटा किरण और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. जांच के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

वरीय पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का किया था गठन 

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. इस मामले में एसआईटी भी लगातार कार्य कर रही है. इसी बीच तकनीकी एवम मानवीय सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया और जब आरोपी पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की तो पूरे मामला सामने आ गया. 

आरोपी पत्नी के निशानदेही पर डीवीआर बरामद 

वहीं आरोपी पत्नी से पूछताछ के आधार पर घटना के समय गायब किए गए सीसीटीवी का डीवीआर और पति के मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी पत्नी ने अपने पति की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. 

मामले को लेकर पुलिस ने कहा 

अब पूरे मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि 6 जुलाई को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के राम राज जी रोड में मोहम्मद मुमताज नामक एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. अब मामले में गठित विशेष टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए मृतक मोहम्मद मुमताज की पत्नी को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार महिला ने अपने पति की हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. आरोपी महिला के निशानदेही पर घटना के समय गायब किया गया सीसीटीवी के डीवीआर और मृतक पति के मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है.

गिरफ्तार आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया 

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया की मृतक मुमताज अहमद की पत्नी सबा फिरदौस ने पुलिस को बताया कि उसको अपने पति का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग का संदेह था जिसको लेकर वह अपने पति के मोबाइल को भी ट्रेस कर रही थी. इसी संदेह के कारण उसने अपनी योजना के अनुसार 6 जुलाई की देर रात चोरी जैसे घटना का सीन घर के अंदर क्रिएट करके अपने पति की दर्जनों बार चाकू गोद का निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस पूरे घटनाक्रम को छुपाने के लिए उसने घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को घर के पीछे झाड़ी और अपने पति के मोबाइल को घर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास स्थित नाले में फेक दिया और फिर घर में जाकर अपने बच्चों के साथ सो गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बुलेट पर Rahul-Priyanka...माइलेज मिलेगा? | Tejashwi Yadav | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article