इंसाफ चाहिए... विधवा का आरोप- पहले रेप फिर वीडियो बनाकर 4 साल तक किया ब्लैकमेल

थाने में दर्ज FIR में पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे बंगाल भेजने की बात कहकर डराने की भी कोशिश की. पढ़ें आदित्य कुमार की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार में विधवा से यौन शोषण का मामला.
चंपारण:

बिहार में पूर्वी चंपारण के चौतरवा थाना क्षेत्र में एक परेशान कर देने वाली घटना (Bihar Rape News) सामने आई है. मामला एक विधवा महिला के शोषण से जुड़ा है. महिला का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले शख्स ने पहले से उसे मदद का झांसा देकर अपने पास बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ रेप का वीडियो बना लिया. वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पिछले चार सालों तक लगातार उसका यौन शोषण किया. 

ये भी पढ़ें- VIDEO: लो हो गई चिराग पासवान की 'हल्दी', अब कब बजेगी शहनाई, रिश्तेदार की शादी में लगा दही का टीका

पहले मदद का भरोसा, फिर किया यौन शोषण

पीड़िता ने इस मामले की शिकायत चौतरवा थाने में की है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि पति की मृत्यु के बाद वह अपने छोटे बेटे के साथ अकेली रहती है. संपत्ति विवाद के चलते वह मानसिक रूप से परेशान थी. उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले शख्स ने उसे मदद का भरोसा दिलाया और विश्वास में लेकर उससे मेल-जोल बढ़ाना शुरू कर दिया. महिला का आरोप है कि एक रात आरोपी उसके घर में जबरन घुसा और उसके बेटे को दूसरे कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

रेप का वीडियो बनाकर 4 साल तक किया यौन शोषण

पीड़िता का आरोप है कि दिलीप कुमार राय नाम के एक व्यक्ति ने चोरी-छिपे इस घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चार सालों तक उसका शोषण करता रहा. लगातार ब्लैकमेलिंग और मिल रही धमकी की वजह से वह मानसिक रूप से इस कदर प्रताड़ित हो गई कि पूरी तरह से टूट चुकी है. विधवा महिला का आरोप है कि आरोपी ने मामले को दबाने के लिए दो लाख रुपये का एक जबरन समझौता-पत्र भी बनवाया है.

Advertisement

बेटे को दी जान से मारने की धमकी

थाने में दर्ज एफआईआर में सुभाषचंद्र दास, दिलीप कुमार राय, राजमोहन हाजरा, हरेन मंडल और शुभंकर दास समेत कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे बंगाल भेजने की बात कहकर डराने की भी कोशिश की. 

Advertisement

आरोपी खुद को बता रहे निर्दोष

इस मामले पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे कोर्ट में बयान के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. वहीं आरोपी पक्ष ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खुद को निर्दोष बताया है. अब इस मामले की सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगी. पीड़िता पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Playoffs में पहुंची Mumbai Indians, Delhi को 59 रनों से हराया | MI Vs DC |Suryakumar Yadav
Topics mentioned in this article