केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा- क्रिकेट नहीं पता, गांव में जब पढ़ते थे तब गुल्ली-डंडा खेलते थे
किसी को हिस्से से वंचित नहीं किया जाए
अगले माह कार्यक्रम 'हल्ला बोल-दरवाजा खोल' शुरू करेंगे
कुशवाहा ने वर्तमान में सीटों के बंटवारे पर बीस-बीस के फॉर्मूले के बारे में कहा कि उन्हें क्रिकेट मैच का कोई आइडिया नहीं हैं क्योंकि उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला. गांव में जब पढ़ते थे तब गुल्ली-डंडा खेलते थे. इसलिए गुल्ली-डंडा वाले को ट्वंटी-ट्वंटी समझ में नहीं आता. इससे पूर्व खीर सम्मेलन के संदर्भ में कुशवाहा बोलने से नहीं चूके कि किसी को हिस्सा से वंचित नहीं किया जाए.
यह भी पढ़ें : 2019 चुनाव : बिहार में सीट बंटवारे को लेकर NDA के दो सहयोगी आमने-सामने, कुशवाहा की पार्टी ने दिया ये बयान
इन बयानों से साफ है कि वर्तमान में जो नीतीश कुमार को सीटों की संख्या के बारे में कयास लग रहे हैं उससे कुशवाहा खुश नहीं हैं. उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि भाजपा नेतृत्व उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखा रहा. इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि उनके बारे में तय माना जा रहा है कि वे देर सबेर लालू यादव के राजद के साथ जाएंगे. उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता नागमणी ने बयान भी दिया है कि जानबूझकर उन्हें महगठबंधन में भेजा जा रहा है.
VIDEO : एनडीए से जुदा नहीं होंगे कुशवाहा
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let