बिहार : RJD के शिवानंद तिवारी ने क्यों कहा कि अमित शाह का भाषण सुनकर हंसी आ गयी?

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के मुताबिक, अमित शाह की रैली संभवतः बिहार की अब तक की सबसे महंगी रैली रही.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि ये अब तक की सबसे महंगी रैली थी.
पटना:

वीर कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के जगदीशपुर में एक बड़ी सभा की. इस कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 75 हज़ार से अधिक तिरंगे फहराकर एक नया विश्व कीर्तिमान भी बनाया गया. लेकिन बिहार में विपक्ष ख़ासकर राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि ये अब तक की सबसे महंगी रैली थी. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के मुताबिक, अमित शाह की रैली संभवतः बिहार की अब तक की सबसे महंगी रैली रही. उनके अनुसार जिन लोगों ने आज़ादी की लड़ाई में कभी तिरंगा नहीं पकड़ा, आज उनको हाथ में तिरंगा लेकर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते देखकर अच्छा लगा. शिवानंद के अनुसार 16-17 साल से बिहार के शासन का बागडोर उनके हाथ में है, इसके बावजूद अमित शाह जी का लालू यादव का नाम लेकर लोगों को डराते हुए सुनकर हंसी आई.

शिवानंद तिवारी ने अपने बयान में कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में राजद गठबंधन की सरकार बनते-बनते रह गई थी. अभी विधान परिषद के चुनाव में हमारी कामयाबी और उसके बाद बोचहां की हमारी भारी जीत से अमित शाह जी सशंकित हो गये हैं. यह तो उनके द्वारा लालू जी का नाम लेने से ही स्पष्ट हो गया है. लेकिन उन्होंने बहुत चतुराई दिखाई. तेजस्वी का नाम नहीं लिया. जबकि राजद की बागडोर तो लालू जी ने तेजस्वी के हाथों में ही सौंप दी है. विधानसभा का पिछला चुनाव सहित अबतक सभी चुनाव राजद ने तेजस्वी के ही नेतृत्व लड़ा है. लेकिन राजद को संतोष है कि अमित शाह जी ने लालू जी का नाम लेकर बिहार में हमारी ताक़त और चुनौती को क़ुबूल किया है.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूटा, 75 हजार से अधिक भारतीयों ने एक साथ तिरंगा लहरा कर इतिहास रचा

Advertisement

वीर कुंवर जयंती के बहाने BJP ने कैसे नीतीश को मात दिया

पहले तेजस्वी के इफ़्तार के लिए पैदल निकले, अगले दिन अमित शाह का स्वागत करने पहुंचे नीतीश कुमार

इसे भी देखें : बिहार: वीर कुंवर सिंह के नाम पर सियासत, जयंती में शामिल होने के लिए पहुंचे अमित शाह

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: गायिका शारदा सिन्हा नहीं रहीं, छठ के पहले व्रत नहाय-खाय के दिन निधन
Topics mentioned in this article