बिहार : पुलिस हिरासत में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने फूंक दिया थाना, पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक जवान की भी मौत

पुलिस शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति को गश्त के दौरान डीजे बजाने को लेकर पकड़ कर थाने से आई. थाने में युवक की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना:

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बलथर थाने को सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को आग के हवाले कर दिया और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिसकर्मी थाने से अपनी जान बचाकर खेतों के रास्ते भाग गए. बता दें, पुलिस शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति को गश्त के दौरान डीजे बजाने के आरोप में पकड़ कर थाने ले आई थी. बाद में उस युवक की थाने में  मौत हो गई.

युवक की मौत के बाद उसके परिजनों और गांव वाले सैंकड़ों की संख्या में बलथर थाने पहुंच गए. वहां पहुंचकर उन्होंने थाने में जमकर तोड़फोड़ की और थाने को आग के हवाले कर दिया. थाने की 3 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं, बलथर चौक पर शव को रखकर हंगामा भी किया.

परिजनों ने बताया कि शनिवार के दिन बलथर पुलिस दश्ती पर थी. वहां अनिरूद्ध यादव बलथर गांव में डीजे बजा रहा था. पुलिस डीजे को जब्त कर अनिरूद्ध  को गिरफ्तार लिया और थाने ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद उसकी थाने में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की बंदूक से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.

जिले के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि भीड़ द्वारा 3 पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया; इस घटना में एक पुलिस कर्मी की भी जान चली गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पुलिस थाने में मौत मधुमक्खी के डंक से हुई है.

Topics mentioned in this article