बिहार: जमुई में कैदी की मौत के बाद हंगामा, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, थानाध्यक्ष सहित 2 घायल

बताया जाता है कि गिद्धौर प्रखंड के संसारपुर गांव का रहने वाला कैदी प्रदीप यादव  मारपीट के मामले में 10 दिन पहले जमुई कोर्ट में आत्म समर्पण किया था, जिसे मंडल कारा में रखा गया था. जहां मौजूद कुछ अपराधियों द्वारा मारपीट की गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बिहार के जमुई जिले के जेल में बंद एक कैदी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार को गिद्धौर बाजार में सड़क जाम कर दिया था. वहीं जाम कर रहे लोगों को समझाने गई गिद्धौर थाने की पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. जिसमें थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह एक पुलिस जवान हर्ष कुमार सहित दोनों घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस जिप्सी सहित दो पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और  हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ने की कोशिश किया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा जमकर रोड़ेबाजी किया जाने लगा.

जिसके बाद पुलिस ने असमाजिक तत्वों को खदेड़ने के लिए हवा में पांच राउंड गोली भी फायरिंग की. वहीं गोलीबारी के बाद अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. बताया जाता है कि गिद्धौर प्रखंड के संसारपुर गांव का रहने वाला कैदी प्रदीप यादव  मारपीट के मामले में 10 दिन पहले जमुई कोर्ट में आत्म समर्पण किया था, जिसे मंडल कारा में रखा गया था. जहां मौजूद कुछ अपराधियों द्वारा मारपीट की गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

Featured Video Of The Day
Pakistan High Commission में डिनर, PAK अफसर संग बाली ट्रिप, कौन है आरोपी YouTuber Jyoti Malhotra?