- महागठबंधन और एनडीए ने अभी तक बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का आधिकारिक बंटवारा घोषित नहीं किया है.
- कई उम्मीदवारों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
- मोकामा, साहेबपुर कमाल, परबत्ता और तारापुर से कई नेताओं ने अक्टूबर में नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया है.
महागठबंधन और एनडीए दोनों ने ही अभी अपनी सीटों का ऐलान नहीं किया है. कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, यह तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है लेकिन कई उम्मीदवार अभी से नामांकन की तारीखों का ऐलान करने लगे हैं. भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वाम दल के नेता अपने-अपने इलाके से नामांकन के लिए पोस्टर जारी कर चुके हैं. सबसे दिलचस्प लड़ाई भागलपुर जिले के कहलगांव सीट पर है. जहां गठबंधन के ही दो दलों के उम्मीदवार ने दावेदारी ठोक दी है.
कहलगांव सीट की लड़ाई बहुत दिलचस्प हो गई है. बीते दिनों यहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा में झारखंड के मंत्री संजय यादव के बेटे रजनीश यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. खबर है कि इस सीट से कांग्रेस ने प्रवीण कुशवाहा को हरी झंडी दे दी है. प्रवीण कुशवाहा ने 17 अक्टूबर को नामांकन करने का ऐलान किया है.
मोकामा से अनंत सिंह 14 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. पार्टी ने उन्हें आधिकारिक रूप से उम्मीदवार नहीं बनाया है.
साहेबपुर कमाल से राजद के उम्मीदवार सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने 14 अक्टूबर को नामांकन करने का ऐलान किया है. वे अभी साहेबपुर कमल से ही विधायक हैं.
परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव भी 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वह हाल ही में जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुए हैं.
तारापुर विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी के उम्मीदवार के रूप में सकलदेव बिंद पर्चा भरने का दावा कर रहे हैं. वे 14 अक्टूबर को पर्चा भरेंगे. इस सीट से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी ने भी मैदान में उतरने का ऐलान किया है. हालांकि, वे किसी पार्टी के उम्मीदवार होंगे या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, यह साफ नहीं है.
बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह साहेबगंज सीट से पर्चा भरने का ऐलान कर चुके हैं. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले ही उन्होंने अपने नामांकन का ऐलान कर दिया. पिछला चुनाव वे वीआईपी के टिकट पर जीते थे, बाद में भाजपा में शामिल हो गए.
भाकपा माले की तरफ से भी दो उम्मीदवारों ने नामांकन की तारीखों का ऐलान किया है. मांझी से सत्येंद्र यादव 14 अक्टूबर को पर्चा भरेंगे. वहीं विभूतिपुर से अजय कुमार 16 अक्टूबर को पर्चा भरेंगे. दोनों सीटिंग विधायक हैं.
दिलचस्प है कि दोनों ही गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि कई सीटें ऐसी हैं, जहां गठबंधन के भीतर सहमति बन चुकी है. इसलिए उन जगहों से उम्मीदवारों ने पर्चा भरने का ऐलान कर दिया है. लेकिन इसमें कहलगांव जैसी सीट भी शामिल है, जहां गठबंधन के ही दोनों दल आमने-सामने हैं. अब यह देखना होगा कि जब सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान होता है तो इनमें से कितने उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेना पड़ सकता है.