बिहार: तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के नेताओं को आखिरकार अपना मोबाइल नंबर दिया

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई, तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) मीडिया से दूरी बनाए रहे

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बिहार के महागठबंधन के नेताओं की बैठक पटना में राबड़ी देवी के निवास पर हुई.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नीतीश कुमार और उनकी सरकार को निशाने पर रखा जाएगा
  • अगले उपचुनावों के लिए सभी दल अभी से तैयारी में लग जाएंगे
  • जन सरोकार के मुद्दों पर राज्य भर में लोगों के साथ संघर्ष करेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में महागठबंधन के नेताओं की मंगलवार को एक बैठक हुई. इस बैठक की ख़ास बात यह रही कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने अपना मोबाइल का नंबर अन्य दलों के नेताओं को दिया. यह बैठक भले राबड़ी देवी के घर पर हुई लेकिन इस बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी देने के लिए तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) अपने घर के बाहर अन्य नेताओं के साथ नहीं आए. इसके कारण अन्य दलों के नेताओं में नाराजगी भी दिखी. बैठक में उपेन्द्र कुशवाहा के सवाल कि आखिर महगठबंधन के अन्य नेता नीतीश कुमार की इतनी तारीफ़ क्यों करते हैं? पर तय हुआ कि भविष्य में नीतीश कुमार और उनकी सरकार को निशाने पर रखा जाएगा. साथ ही विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव में सभी दल अभी से तैयारी में लग जाएंगे.

बैठक के बाद जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, रालोसपा, हम, वीआईपी पार्टी का महागठबंधन महज चुनाव के लिए नहीं था. यह गठबंधन अवाम के सरोकारों को उसकी समेकित पूर्ति के लिए था और हम अपनी सामूहिक जिम्मेदारी को भली भांति समझते हैं. हम सबका यह मानना है कि गरीब गुरबा, पिछड़ा, दलित, वंचित समाज और युवाओं के सरोकारों की मौजूदा केंद्र और राज्य की सरकार को रत्ती भर भी परवाह नहीं है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम तमाम दलों के लिए हमारी राजनीति सिर्फ चुनाव लड़ने और सीटों के बंटवारे का नाम नहीं है. हमारी समकालीन राजनीति का ताल्लुक सर्वप्रथम इस बात से है कि किस प्रकार इस मौजूदा संकट की घड़ी से राज्य और देश को निकाला जाए. अर्थव्यवस्था आज़ादी के बाद के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. बेरोजगारी हर घर में दस्तक दे चुकी है. असंगठित क्षेत्र और किसानी लहूलुहान है. सदियों से स्थापित गुरु रविदास के मंदिर को तोड़ा जा रहा है. गरीबों की रोज़ी-रोटी और आशियाने को उजाड़ा जा रहा है. आरएसएस एवं बीजेपी सरकार संविधान और आरक्षण को समाप्त करने की साज़िश रच रही है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंशा भी ज़ाहिर की है.

Advertisement

मंत्री पद को लेकर BJP से 'नाराज' चल रहे नीतीश को मिला लालू का न्योता, कहा- फिर एकजुट होने का समय

Advertisement

महागठबंधन ने कहा है कि हम सभी यह भी जानते हैं कि सामाजिक सौहार्द किस बदहाली से गुजर रहा है.बिहार में एनडीए गठबंधन 12 वर्ष से अधिक समय से शासन कर रहा है फिर भी बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, पलायन, व्यापार और क़ानून व्यवस्था का बुरा हाल है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन में रार, मांझी बोले तेजस्वी तो...

Advertisement

विज्ञप्ति में कहा गया है कि महागठबंधन के तमाम सहयोगी दल इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि मौजूदा दौर में राजनीति के स्वरूप और चरित्र को बदलना भी हमारी जिम्मेदारी है. राज्य और राष्ट्र को एक वैकल्पिक लोकोन्मुख राजनीति का तेवर दिया जाए, यह हम सबका भरोसा है. हमारा गठबंधन सिर्फ नेताओं के बीच का गठबंधन नहीं बल्कि समाज के हाशिए पर पड़े लोगों का हाथ पकड़कर चलने की प्रतिबद्धता का दूसरा नाम है. इस बैठक में हमने यह निर्णय लिया है कि आने वाले दिनों में हम जनसंघर्षों के माध्यम से जन सरोकार के मुद्दों पर राज्य भर में लोगों को शिक्षित और जागरूक करने के साथ शांतिपूर्ण संघर्ष में उनके सहभागी होंगे.

VIDEO : बीजेपी गठबंधन के सामने क्यों ध्वस्त हुआ महागठबंधन?

Featured Video Of The Day
India Russia Relations: भारत सरकार ने भारत-रूस दोस्ती समेत कई मुद्दों पर दिया दो टूक जवाब
Topics mentioned in this article