सांपो का मसीहा: 2 हजार सांपों की जिंदगी बचाने वाले की जान सांप ने ही ले ली

जय को बचपन से ही जानवरों से लगाव था और उसने बिना किसी ट्रेनिंग के यह काम सीखा था. वह घंटों सांपों को पकड़ने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के काम में लगा रहता था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
‘सांपों का मसीहा’ (जय कुमार सहनी)

Bihar Snakes Messiah Death: बिहार के रहने वाले एक युवक ने अपने जीवन में कई सांपों की जिंदगी बचाई और उसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ की उनको अपनी ही जांन गंवानी पड़ गई. दरअसल समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 40 साल के जय कुमार सहनी की एक विषैले सांप के काटने से मौत हो गई. जय कुमार सहनी करीब 5 सालों से सांपों का रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे थे. उन्हें जिलेभर में ‘सांपों का मसीहा' कहा जाता था. सोशल मीडिया पर उनके की तरफ से सांप पकड़ने के वीडियो काफी चर्चित रहते थे. उनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है.

सांप का रेस्क्यू करने निकला था मसीहा

जानकारी के अनुसार उन्होंने अब तक 2 हजार से अधिक सांपों का रेस्क्यू किया था और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा था. गुरुवार को उन्हें पास के गांव से फोन आया, जहां एक विषैला सांप देखा गया था. जय तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू की कोशिश करने लगे. इसी दौरान सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में काट लिया.

बचपन से था जानवरों से लगाव

घटना के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि जब तक जय कुमार सहनी को सदर अस्पताल लाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी. जहर पूरे शरीर में फैल चुका था और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. 

बताया गया है कि जय सहनी की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी और उनके दो छोटे बेटे हैं. जय के पिता शिवलगन सहनी ने बताया कि जय को बचपन से ही जानवरों से लगाव था और उसने बिना किसी ट्रेनिंग के यह काम सीखा था. वह घंटों सांपों को पकड़ने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के काम में लगा रहता था. सर्पदंश के कारण युवक की मौत मौत से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है.

रिपोर्ट- शफीक माधव

ये भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने 2 सगी बहनों को घर में घुसकर मारी गोली, रिश्ते में दूर का भाई लगता था आरोपी

Featured Video Of The Day
Macron की Trump को खुली चुनौती! Gaza War रोको, Nobel Prize ले जाओ! | World News
Topics mentioned in this article