बिहार के सासाराम में बवाल, 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने हाईवे किया जाम

Bihar Crime News: सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल में 10वीं के एग्जाम चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक, एग्जाम के दौरान कुछ छात्रों को दूसरे की आंसर शीट से नकल नहीं करने दी गई तो वे भड़क गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के सासाराम में छात्रों के बीच चली गोली.
सासाराम:

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में 10वीं की परीक्षा के दौरान बवाल हो गया. जानकारी के मुताबिक, परीक्षा में नकल नहीं करने देने पर गोलियां चल गईं. परीक्षा केंद्र में कुछ छात्र दूसरे छात्र की आंसर शीट देखकर नकल करना चाहते थे. लेकिन उनको ऐसा करने नहीं दिया गया. बस इसी बात पर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. उनके बीच जमकर बवाल हुआ. पहले मारपीट हुई फिर गोलियां चल गईं. गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई. वहीं दूसरा छात्र घायल हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहां भारी पुलिस बल तैनात है. 

सासाराम में 10वीं के छात्र की हत्या

पुलिस ने हथियार के साथ एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. दिल दहलादेने वाली ये घटना धौदाड़ थाना क्षेत्र की है.  मारे गए छात्र का नाम अमित कुमार है. वह 10वीं का छात्र है. ये मामला सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल का है. यहां 10वीं के एग्जाम चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक, एग्जाम के दौरान कुछ छात्रों को दूसरे की आंसर शीट से नकल नहीं करने दी गई तो वे भड़क गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.

नकल नहीं करने देने पर चली गोलियां

देखते ही देखते वहां गोलियां चल गई और एक गोली छात्र अमित कुमार को जा लगी. इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया. उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है.  छात्र की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में काफी गुस्सा है. गुस्साएं लोगों ने डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास हाईवे को जाम कर दिया. पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: ट्रंप मान नहीं रहे हैं और चीन झुकने के लिए तैयार नहीं। कहां तक जाएगी ये जंग?
Topics mentioned in this article