ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के रोहतास जिले के विक्रमगंज (PM Modi Bihar Visit) पहुंच रहे हैं. वहां के लोग पीएम मोदी के आगमन से बहुत ही खुश हैं. चेनारी विधानसभा के शिवसागर प्रखंड में हिंदू और मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने एकता और उल्लास का अनूठा संदेश देते हुए हाथों में मेहंदी रचाई है. ये मेहंदी बहुत ही खास है, क्यों कि महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी से ‘ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) लिखा है. वहीं कई महिलाओं ने कमल का फूल बनाकर प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के प्रति अपना आभार जताया.
सिंदूर लूटने वालों को दिया करारा जवाब
हाथों पर खास मेहंदी रचाने वाली महिलाओं का कहना है कि मोदी सरकार और हमारी सेना ने देश की आन-बान-शान को ठेस पहुंचाने वाले आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है. अस्मा खातून ने कहा कि 'हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को सबक सिखाया है, जिन्होंने हमारे सिंदूर को लूटने की कोशिश की थी. अब जब ऐसे साहसी प्रधानमंत्री हमारे रोहतास जिले में आ रहे हैं, तो यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है. हम मेहंदी रचाकर उनका स्वागत कर रहे हैं.'
हिंदू-मुस्लिम महिलाओं ने पेश की एकता की मिसाल
इस मौके पर बीजेपी नेता और पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि वीर भूमि रोहतास पर देश के वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन गौरव का विषय है. उन्होंने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया, आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. आज जब वे हमारे जिले में आ रहे हैं तो हिंदू-मुस्लिम महिलाओं का यह सामूहिक मेहंदी कार्यक्रम एकता और सद्भाव की मिसाल है.