बिहार: पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी कई गोलियां

बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. राजद नेता की हत्या की खबर सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या.
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में बेलगाम अपराधियों ने पुलिस के इंकबाल को एक बार फिर बड़ी चुनौती पेश की है. रविवार रात पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने राजद नेता अंजनी सिंह को की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने राजद नेता पर बैक टू बैक कई गोलियां चलाई है. मामला पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. राजद नेता की हत्या से इलाके में हड़कंप का माहौल है. 

गौरीचक थाना में हंडेर निवासी राजद नेता अंजनी सिंह की हत्या

बताया गया कि गौरीचक थाना अंतर्गत हंडेर निवासी अंजनी सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी. उन्हें कई गोलियां मारी गई. जिससे मौके पर ही राजद नेता की मौत हो गई. बताया गया कि राजद नेता अंजनी सिंह बगल के किसी गांव से भोज खाकर वापस घर आ रहे थे, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनपर गोलियां चलाई. 

मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात पौने आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति को गोली मारी गई गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान अंजनी कुमार सिंह (45 वर्षीय) के रूप में हुई है.

अंजनी सिंह को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारी गई है. घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है. 

खबर अपडेट की जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder Case में Anant Singh गिरफ्तार, क्या बदलेंगे चुनावी समीकरण? | Bihar Election