Bihar Politics: 'बिहार मुझे बुला रहा है', क्या चिराग पासवान CM रेस में? JLP नेता ने बताई मन की बात

चिराग पासवान हाल में कहा था कि ‘‘बिहार उन्हें बुला रहा है’’ जिससे इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के सियासी हलकों में एक नयी बहस छिड़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है. हर पार्टी, हर नेता अपनी-अपनी दावेदारी कर रहा है. इस बीच शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव को बड़ी भविष्यवाणी की. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आगामी चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ‘‘ऐतिहासिक जीत'' हासिल कर बिहार की सत्ता में फिर से आएगा. पासवान ने आगे कहा कि वह बिहार के लोगों के लिए बेहतर रोजगार के अवसर, बेहतर बुनियादी ढांचा, बेहतर शिक्षा सुविधाएं बनाने की सोच के साथ राजनीति में आए हैं ताकि जो लोग (बेहतर अवसरों की तलाश में) पहले राज्य छोड़ गए थे वे वापस लौट आएं.

सोनीपत निफ्टम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे चिराग

हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (निफ्टम) में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति पर भी बात की. इस दौरान उन्होंने फिर से केंद्र की राजनीति छोड़ बिहार की राजनीति में एक्टिव होने की बात दोहराई. 

मेरी सोच ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट': चिराग

चिराग पासवान ने कहा, ‘‘ लोगों को डबल इंजन सरकार के काम करने के तरीके पर भरोसा है और चुनाव नतीजों के बाद बिहार में ‘‘ऐतिहासिक जीत'' के साथ राजग की सरकार बनेगी.'' लोजपा नेता आगे ने कहा, ‘‘ मैं ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' की सोच के साथ आगे बढ़ रहा हूं. इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार और बिहारी मेरी प्राथमिकता रहे हैं.''

Advertisement

चिराग पासवान ने कहा, ‘‘ निश्चित रूप से मैं खुद को लंबे समय तक केंद्रीय राजनीति में नहीं देखता. जल्द ही मैं बिहार जाना चाहता हूं और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' बनाना चाहता हूं.''

Advertisement

चिराग पासवान ने स्पष्ट की मन की बात

हालांकि बाद में चिराग पासवान ने यह भी कहा, ‘‘देखिए बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है और जब मैं बिहार वापस जाने की बात करता हूं तो यह सिर्फ मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं है... बल्कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट (सोच) के लिए है.'' 

Advertisement

बिहार बुला रहा है... चिराग के बयान से छिड़ी थी नई बहस

दरअसल चिराग पासवान हाल में कहा था कि ‘‘बिहार उन्हें बुला रहा है'' जिससे इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के सियासी हलकों में एक नयी बहस छिड़ गई थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ‘‘ मुझे लगता है कि बिहार मुझे बुला रहा है. मेरे दिवंगत पिता (रामविलास पासवान) केंद्र की राजनीति में रुचि रखते थे लेकिन मेरी रुचि राज्य की राजनीति में है.''

Advertisement

पहलगाम हमले पर बोले चिराग- खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा

पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पासवान ने कहा कि यह आतंकवादियों द्वारा किया गया कायराना कृत्य है जिससे पूरा देश गुस्से में है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे लोगों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा. आतंकवादियों और उनके समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें उनकी ही भाषा में कड़ा जवाब दिया जाएगा.''
 

Featured Video Of The Day
Top Sports News: CSK Playoffs की रेस से लगभग बाहर | MS Dhoni | IPL 2025 | SRH