बंगाल में छापेमारी करने गए बिहार के थानेदार की पीट-पीटकर हत्या, अपराधी को भी छुड़ा ले गए ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. साथ गए सब इंस्पेक्टर और पुलिस दल भाग खड़ा हुआ. उंसके बाद अश्विनी कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस अधिकारी की निर्मम हत्या
किशनगंज:

बिहार के किशनगंज टाउन थाना के थानेदार अश्विनी कुमार की शनिवार की सुबह पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. अश्विनी कुमार छापेमारी के लिए बंगाल के पांजी पाड़ा गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में उनकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार एक बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन के सिलसिले में बंगाल के पांजी पाड़ा थाना के पनता गांव गए थे. दरअसल एक दिन पहले किशनगंज थाना क्षेत्र का बाइक चोर मो. जाकिर गिरफ्तार हुआ था. उसकी निशानदेही पर उसके ससुराल पांजी पाड़ा के पनता गांव पुलिस गई थी. 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. साथ गए सब इंस्पेक्टर और पुलिस दल भाग खड़ा हुआ. उंसके बाद अश्विनी कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने अपराधी जाकिर को भी छुड़ा लिया है. इस्लामपुर सदर अस्पताल में अश्विनी का पोस्टमार्टम हो रहा है. जहां पूर्णिया रेंज के आईजी समेत सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. 

Featured Video Of The Day
New Delhi Seat पर Arvind Kejriwal के लिए कितना मुश्किल है मुक़ाबला? | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article