बिहार पुलिस का सिपाही चला रहा था 'मोबाइल रैकेट', ऐसे हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार

सौरभ और राजा के खिलाफ कटिहार के मुफस्सिल थाना में यह मामला दर्ज किया गया है. यहां आपको बता दें कि सौरभ फिलहाल पूर्णिया इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात है और अब वह फरार हो गया है और पुलिस उसे पकड़ने में लगी हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कटिहार:

बिहार के कटिहार में एक सिपाही चोरी के मोबाइल को बेचने का रैकेट चला रहा था लेकिन अब उसके इस रैकेट के भंडाफोड़ हो गया है. यह मामला बिहार पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत सामने आया है, जिसमें पुलिस लोगों के खोए हुए या फिर चोरी हुए फोनों को ढूंढने में तत्पर है. पुलिस ने इस मामले में सिपाही सौरभ कुमार के साथी राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, सौरभ कुमार को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

सौरभ और राजा के खिलाफ कटिहार के मुफस्सिल थाना में यह मामला दर्ज किया गया है. यहां आपको बता दें कि सौरभ फिलहाल पूर्णिया इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात है और अब वह फरार हो गया है और पुलिस उसे पकड़ने में लगी हुई है. 

इस तरह रैकेट चला रहा था सिपाही

पुलिस विभाग में तैनात सौरभ पहले कटिहार में ही पोस्टिड था और वह अपने साथी के साथ मिलकर चोरी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद करता था और फिर उनकी उगाही करता था. इस पूरे मामले पर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि सौरभ कुमार अपने साथी राजा के साथ मिलकर खोए हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करवाता था. खोए हुए मोबाइल को लेकर राजा को सिपाही सौरभ ही तमाम टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध करवाता था. इसके आधार पर राजा मोबाइल को बरामद करता था. इसके बाद वह जिस व्यक्ति से फोन बरामद किया गया है उससे और मोबाइल धारक से भी आर्थिक उगाही करता था.

Advertisement

रैकेट का कैसे हुआ भंडाफोड़

एक ऐसे ही मामला सामने आने के बाद जब इस पर तफ्तीश की गई यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ. इस मामले में कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके घर से कुछ मोबाइल भी बरामद किए गए हैं जबकि फिलहाल पूर्णिया इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात सिपाही सौरभ कुमार फरार बताए जा रहे हैं. कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को खोए हुए मोबाइल को लेकर संबंधित थाने में ही शिकायत करानी चाहिए. बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल ढूंढने को लेकर तत्पर है. (श्याम कुमार राम की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में बिल होने से पहले क्या बोला All India Muslim Personal Law Board